Friday, Sep 29, 2023
-->
bigg-boss-season-12-day-1-highlights

#BiggBoss12 Day1: बिग बॉस के घर में पहले टास्क ने बढ़ाया शो का तापमान

  • Updated on 9/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी जगत का सबसे चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 12 शुरू हो गया है। इस सीजन के पहले दिन घर में मनोरंजन के साथ-साथ झगड़ों का मिला जुला सा असर देखने को मिला। जहां शो के पहले टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली वहीं बिहार से आए सिंगर दीपक ठाकुर अपने देसीपन से घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट का मनोरंजन करते नजर आएं। 

अनूप जलोटा के साथ बेटी के रिश्ते को लेकर जसलीन के पिता ने कहा- 'हैरान हूं'

आइए जानते हैं बिग बॉस के घर का पहला दिन कैसा रहा और किन किन चीजों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। 

1) बिग बॉस के घर के पहले टास्क 'प्रेस कॅांफ्रेंस' ने बढ़ाया शो का तापमान

2) घरवाले ढूढ़ते नजर आए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते के पीछे का सच्चाई।

3) खान बहनें और शिवाशीष मिश्रा ने सभी घरवालों के सामने रचाई झूठी लड़ाई।

बात करें बिग बॉस सीजन 12 के प्रिमीयर की तो रविवार 16 अगस्त को सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 12 की ग्रैंड ओपनिंग की थी। शो में वैसे तो कई सेलेब्स और नॉन सेलेब्स आए हैं लेकिन दर्शकों की हिट लिस्ट में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू है। दोनों का ये रिश्ता देख लोग बेहद कंफ्यूज हैं की सही में दोनों के बीच कुछ है या फिर सिर्फ शो के लिए ये यब दिखावा है। दोनों ने इस खुलासे से सबको चौंका दिया है कि दोनों एक-दूसरे को पिछले तकरीबन 3 साल से डेट कर रहे हैं। 

#BigBoss12 : नेहा पेंडसे का Pole Dance देख आपको आ जाएगी सनी लियोन की याद

Navodayatimes

इसके अलावा घर के पहले दिन ही शो के मेकर्स ने 'बिग बॉस सीजन 11' की रनरअप रह चुकि एक्ट्रेस हिना खान और पॉपुलर कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी को घर में बतौर गेस्ट बिग बॉस के घर में बुलाया था। बता दें कि बिग बॉस ने हिना खान और हितेन तेजवानी को 'बीबी कांफ्रेंस' टास्क में जज का काम दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.