Friday, Sep 29, 2023
-->
biggboss 13 promo is out now

biggboss 13 से सामने आया नया प्रोमो, ये सीजन होगा थोड़ा टेढ़ा

  • Updated on 9/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'बिग बॉस 13' (biggboss 13) सीजन का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने को हैं। हाल ही में इस सीजन का नया प्रोमो (biggboss 13 promo) जारी कर दिया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो में सलमान खान (salman khan) बता रहे हैं कि इस बार के सीजन में कई ट्विस्ट हेने वाले हैं। साथ ही ये सीजन थोड़ा टेढ़ा भी होगा। 

जी हां, वीडियो में सलमान बोल रहे हैं 'इस बार बिग बॉस में टाइम फिसलेगा लाइक रेत. चार हफ्तों में होगा फिनाले. पता चलेगी सितारों की फेथ. लेकिन पहला फिनाले सिर्फ अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है। ऐसे में लोगों कि एक्साइटमेंट और बढ़ चुकि है। 

साइकिल चलाकर दबंग 3 के सेट पर पहुंचे सलमान खान, वायरल हुआ Video

ये होंगे सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। आए दिन सेट से कोई ना कोई अपडेट आते हैं। 

मुंबई कोर्ट ने सलमान खान मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा, एफआईआर नहीं हुई दर्ज

सलमान खान करेंगे आइटम नंबर 
वहीं फिल्म में सलमान खान के फैंस के लिए सप्राइज ये है कि इस बार फिल्म का आइटम नंबर सलमान खान पर फिल्माया जाएगा। फिल्म में मलाइका अरोड़ा (malaika arora) का सुपरहिट आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम' (munni badnam) हुई को र‍िक्र‍िएट किया जाएगा। इसके साथ ही गाने के बोल भी बदले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार मुन्नी बदनाम की जगह मुन्ना बदनाम हुआ रखा जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.