Sunday, Apr 02, 2023
-->
biggboss 14 hina sidharth gauhar visit bb house completed photo revealed anjsnt

BiggBoss 14: हिना-सिद्धार्थ-गौहर का सफर हुआ खत्म! सामने आई तस्वीर

  • Updated on 10/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 14 ( Bigg boss 14)  शुरुआत से ही अपने नए ट्विस्ट के लिए सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार  सीनियर्स बनकर आए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान का सफर बिग बॉस से खत्म हो गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Freshers mein se, kis mein hai #BB14 ke ghar mein tikey rehne ki kshamata? 🤔 Seniors karenge decide tonight at 10 PM on #Colors. Catch it before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #SomvaarKaVaar

अक्तू॰ 18, 2020 को 11:11अपराह्न PDT बजे को Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

तस्वीर आई सामने
तीनों सीनियर्स अपनी जिम्मेदारियों को खत्म करके अपने घर लौट गए हैं। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो ऑरेंज कलर के आउटफिट में घर से बाहर देखें गए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

MExclusive only on @mrkhabri_official #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #SidharthShukla #Shehnaazgill #Sidnaaz #Sidnaazians #Sidhearts #Shehnaazians #RahulVaidya #ShehzadDeol #JaanKumarSaanu #SaraGrupal #NikkiTamboli #EijaazKhan #NishantSinghMalkani #AbhinavShukla #ShardulPandit #JasmineBhasin #PavitraPunia #RubinaDialk #SalmanKhan @rahulvaidyarkv @shehzaddeol @jaan.kumar.sanu @saragurpals @eijazkhan @nishantsinghm_official @ashukla09 @shardulpandit @nikki_tamboli @jasminbhasin2806 @pavitrapunia_ @rubinadilaik

अक्तू॰ 19, 2020 को 9:51पूर्वाह्न PDT बजे को Bigg Boss 14 - Mr Khabri (@mrkhabri_official) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस वक्त घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच कंफर्म होने की जंग छिड़ गई है। जिससे ये फैसला होगा कि कौन घर में रहने लायक है और कौन नहीं। सभी सदस्यों को घर में रहने के लिए कंफर्म होना जरूरी है। इसलिए बिग बॉस ने घर में एक नया ट्विस्ट लाते हुए  सीनियर्स के साथ मिनकर घर के सभी सदस्य को तीन हिस्सों में बांट दिया है। इस बार खास बात ये रही कि फ्रेशर्स ने खुद अपने पसंदीदा सीनियर की टीम को चुना है।

सीनियर्स का टास्क हुआ पूरा
आपको बता दें कि शो की शूटिंग 2 दिन आगे चल रही है ऐसे में संभव है कि सीनियर्स अपना टास्क पूरा कर चुके हैं जिसके बाद ही सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर से बाहर देखा गया। अब ये कितना सच है ये आने वाले एपिसोड में ही साबित हो पाएगा।

मजेदार रही सीनियर्स के साथ शो की शुरुआत 
इस बार बिग बॉस के प्रीमियर की खास बात ये रही कि सलमान खान के साथ एक्स कंटेस्टेंट्स नजर आए जिन्होंने समां बांध दिया। इन एक्स कंटेस्टेंट्स में गौहर खान (Gauhar Khan), हिना खान (Hina Khan), सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) का नाम शामिल है। इन सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। इस बार कोई बड़ा सेलेब्रिटी या बड़ा नाम शो का हिस्सा नहीं है। 

अक्षय ने वीडियो जारी कर कहा कि कि सुशांत के लिए आपका गुस्सा जायज

BB14 को सफल बनाने का पूरा प्रयास
बिग बॉस सीजन 13 तो काफी अच्छा रहा था लेकिन इस बार उतनी सक्सेस मिलना मुश्किल लग रहा है और इस बात का अंदाजा शो के मेकर्स को भी है इसी वजह से उन्होंन इसके प्रीमियर के हिट कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी। शो को हिट कराने के लिए वे राधे मां (Radhe Maa) और सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) को लेकर आए हैं। जी हां इस सीजन में राधे मां का कैमियो और सिद्धार्थ का घर में दो हफ्ते तक रहना दर्शकों को कितना पसंद आता है ये तो कुछ ही दिन में पता चल जाएगा। 

comments

.
.
.
.
.