Monday, Oct 02, 2023
-->
bipasha basu birthday plans with karan singh grover sosnnt

बर्थडे पर बेहद गुस्से में हैं Bipasha Basu, कहा- 'सारी प्लानिंग चौपट कर दी..'

  • Updated on 1/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha basu) आज 7 जनवरी को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन इस खास मौके पर एक्ट्रेस बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं। बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया कि इस बार उन्होंने अपने बर्थडे पर कई सारी प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन सब बैकार हो गई।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने कहा कि वह हर साल अपने बर्थडे को लेकर बेहद एक्साइटेड रहती हैं लेकिन कोविड की वजह से सब चौपट हो गया। 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस साल वह अपने पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने के लिए जाने वाली थीं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से उन्होंने घर पर ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वहीं बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन के कई सारे पोस्ट शेयर किए है जहां वह अपने पति के साथ केक कट करती हुई नजर आ रही हैं। 

बिपाशा ने ने फिल्म 'राज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने  'अजनबी', 'धूम 2' जैसी कई हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीता। वहीं साल 2007 में मिस सेक्सीयस्ट एशियन वुमेन का खिताब अपने नाम करने वाली बिपाशा ने अपने बोल्ड अदाओं से कई लोगों को दीवाना बनाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.