Saturday, Jun 10, 2023
-->
birthday specail know unknown fact about actor shahid kapoor

B'Day Spl: जब Shahid Kapoor के पीछे पागल थीं करीना, यूं किया था प्यार का इजहार

  • Updated on 2/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के हैंडसम और चार्मिंग एक्टरों में शुमार शाहिद कपूर आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 'कबीर सिंह' में अपने किरदार से लोगों ने दिलों पर राज करने वाले शाहिद की फैन फोलोइंग काफी लंबी है। लड़कियों के साथ-साथ लड़कों में भी शाहिद का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है। उनके फैंस में हर तबके के लोग शामिल हैं। हाल ही रिलीज हुई वेब सीरीज 'फर्जी' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शाहीद की चारों तरफ खूब तारीफ की जा रही है। इसके अलावा एक्टर ने 'विवाह', 'जब वी मेट', 'किस्मत कनेक्शन', 'पद्मावत' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

शाहिद कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर की करियर की शुरूआत 
अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री नीलम अजीम के घर शाहिद का जन्म 25 फरवरी 1981 के दिन हुआ। हालांकि एक्टर जब तीन साल के थे तभी उनके माता पिता का तलाक हो गया था। शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरूआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप की थी। कई सालों के स्ट्रगल के बाद शाहिद ने 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था।  अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस भरे अंदाज से शाहिद ने दर्शकों के दिल में अपनी एक खास पहचान बनाई। इस दौरान बॉलीवुड में एक्टर के अफेयर की सुर्खियों भी छाई रहीं। एक्टर सबसे ज्यादा चर्चा में तब रहे जब उनका नाम बेबो यानी करीना कपूर के साथ जुड़ा। दोनों की जोड़ी को फिल्मी पर्दे के साथ-साथ रियल में काफी पसंद किया जाता था। 

पहले किया किसने प्रपोज
खबरों की मानें तो शाहिद को पहले करीना ने ही प्रपोज किया था और वो काफी समय तक एक्टर के पीछे पड़ी रहीं थी। एक्ट्रेस उन्हें फोन करती और एसएमएस करके मिलने के लिए बुलाती थी लेकिन शाहिद उनपर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। फिर किसी वजह से शाहिद और करीना का यह रिश्ता साल 2007 में टूट गया और दोनों की मंजिलें अलग-अलग हो गई।

विवाह फिल्म से पॉपुलर हुए शाहिद
शाहिद कपूर की शुरूआती फिल्में ज्यादा सफल नहीं हो पाईं, जिनमें 'फिदा', 'दिल मांगे मोर', 'दीवाने हुए पागल', 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं एक्टर ने 2007 आई फिल्म 'विवाह' के बाद असली कामयाबी और पॉपुलैरिटी हासिल की। इस फिल्म के बाद शाहिद ने 'जब मी मेट' जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया। बाद में  शाहिद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।     


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.