नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल टूटे आशिकों के लिए एक से बढ़कर एक गजलों को शब्दों में पिरोने वाले गजल सम्राट जगजीत सिंह का आज 82वां जन्मदिन हैं। जगजीत के गानों और गजलों के लिए लोगों की दीवानगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। आज भी लोग उनके गीतों को शौक से सुना करते हैं।
जगजीत सिंह और चित्रा की लव स्टोरी बता दें कि जगजीत सिंह की गजलों के साथ उनके प्यार की कहानी भी उतनी ही मशहूर है। जगजीत के परिवार वाले चाहते थे कि वो पढ़ाई- लिखाई करके एक बड़े ऑफिसर बनें, लेकिन उनके के भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। गायिकी की दुनिया ने जगजीत को ऐसा लुभाया कि वो इसी के बनकर रह गए। जगजीत के प्रेम की कहानी भी उनके गायिकी के सफर की तरह ही दिलचस्प है। उनका दिल देबू प्रसाद दत्ता की पत्नी चित्रा सिंह पर आया था। मुबंई में जहां चित्रा का घर था उसके सामने वाले घर में जगजीत सिंह आते जाते रहते थे।
शादीशुदा जिंदगी में आई दरार बता दें कि चित्रा भी बेहद पॉपुलर सिंगर हुआ करती थी। एक बार जब चित्रा और जगजीत एक ही स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रहे थे तो लास्ट में जगजीत ने चित्रा को घर तक छोड़ दिया था। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी और चित्रा अपने पति से दूर होने लगी।
पति से मांगा शादी के लिए हाथ आपको हैरानी होगी कि चित्रा के पति देबू भी किसी और से प्यार करने लगे थे , जिसके बाद उन्होंने 1970 में दूसरी शादी कर ली थी। फिर चित्रा शादीशुदा होते हुए भी अकेले रह गई, इस पर जगजीत ने देबू से जाकर चित्रा का हाथ मांगा और दोनों ने शादी कर ली। 1990 में जगजीत और चित्रा के जीवन में एक भयानक हादसा हुआ , जिसने उनके बेटे विवेक को छीन लिया। इस खौफनाक हादसे ने जगजीत और चित्रा की खुशहाल जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। चित्रा और जगजीत दोनों ने गायकी छोड़ दी। 10 अक्टूबर 2011 में गजलों से सरताज ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
अडाणी समूह का दावा - प्रवर्तकों ने 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटाकर शेयर...
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...