Wednesday, Mar 29, 2023
-->
birthday specail know unknown fact about ghazal king jagjit singh

B'Day Spl: जब एक शादी शुदा महिला को दिल दे बैठे थे Jagjit Singh, जानें दिलचस्प लव स्टोरी

  • Updated on 2/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल टूटे आशिकों के लिए एक से बढ़कर एक गजलों को शब्दों में पिरोने वाले गजल सम्राट  जगजीत सिंह का आज 82वां जन्मदिन हैं। जगजीत के गानों और गजलों के लिए लोगों की दीवानगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। आज भी लोग उनके गीतों को शौक से सुना करते हैं।  

जगजीत सिंह और चित्रा की लव स्टोरी
बता दें कि जगजीत सिंह की गजलों के साथ उनके प्यार की कहानी भी उतनी ही मशहूर है। जगजीत के परिवार वाले चाहते थे कि वो पढ़ाई- लिखाई करके एक बड़े ऑफिसर बनें, लेकिन उनके के भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। गायिकी की दुनिया ने जगजीत को ऐसा लुभाया कि वो इसी के बनकर रह गए। जगजीत के प्रेम की कहानी भी उनके गायिकी के सफर की तरह ही दिलचस्प है। उनका दिल देबू प्रसाद दत्ता की पत्नी चित्रा सिंह पर आया था। मुबंई में जहां चित्रा का घर था उसके सामने वाले घर में जगजीत सिंह आते जाते रहते थे। 

शादीशुदा जिंदगी में आई दरार
बता दें कि चित्रा भी बेहद पॉपुलर सिंगर हुआ करती थी। एक बार जब चित्रा और जगजीत एक ही स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रहे थे तो लास्ट में जगजीत ने चित्रा को घर तक छोड़ दिया था। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी और चित्रा अपने पति से दूर होने लगी। 

पति से मांगा शादी के लिए हाथ
आपको हैरानी होगी कि चित्रा के पति देबू भी किसी और से प्यार करने लगे थे , जिसके बाद उन्होंने 1970 में दूसरी शादी कर ली थी। फिर चित्रा शादीशुदा होते हुए भी अकेले रह गई, इस पर जगजीत ने देबू से जाकर चित्रा का हाथ मांगा और दोनों ने शादी कर ली। 1990 में जगजीत और चित्रा के जीवन में एक भयानक हादसा हुआ , जिसने उनके बेटे विवेक को छीन लिया। इस खौफनाक हादसे ने जगजीत और चित्रा की खुशहाल जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। चित्रा और जगजीत दोनों ने गायकी छोड़ दी। 10 अक्टूबर 2011 में गजलों से सरताज ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह  दिया।   
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.