Thursday, Jun 01, 2023
-->

अनुराधा पौडवाल के ये गाने आज भी कर देते हैं मदहोश

  • Updated on 10/27/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की मशहूर पाश्र्वगायिका अनुराध पौडवाल आज अपना 65 वां जन्मदिन मनाएंगी। बचपन से ही उनका रूझान संगीत की ओर था और वह गायिका बनने का सपना देखा करती थी। अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड की ओर रूख किया।

अनुराधा पौडवाल ने वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म 'अभिमान' से अपने करियर की शुरूआत की। अनुराधा 15 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए नोमिनेट हुई है। अनुराधा की गयिकी के कई लोग मुरीद हैं। लेकिन अनुराधा ने कभी शास्त्रिय संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली।

कपिल शर्मा की 'फिरंगी' ट्रेलर को सिर्फ 1 दिन में मिले 97 लाख व्यूज

अनुराधा ने अपने भक्तिपूर्ण गीतों के जरिए श्रोताओं के दिलों में खास पहचान बनाई है। लगभग सात वर्ष तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1980 में फिल्म 'हीरो'  में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के संगीत निर्देशन में 'तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है' की सफलता के बाद अनुराधा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

अनुराधा पौडवाल की किस्मत का सितारा वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'आशिकी' से चमका। इस फिल्म के सदाबहार गीत आज भी दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

B'day Special: इन सुपरहिट गानों से रवीना टंडन ने मचाया था धमाल

जब अनुराधा का करियर अपने चरम पर था, तब उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अब वो सिर्फ टी-सीरीज के लिए ही गाएंगी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था और सिर्फ भजन गाने लगी थीं। उनके गाए हुए भजन आज भी लोगों को पसंद आते हैं। आइए आपको सुनाते है अनुराधा के कुछ मशहूर गाने- 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.