Friday, Jun 02, 2023
-->
birthday-special-karan-singh-grover-turns-41-see-pics-of-the-actor-with-bipasha-basu

Birthday special: 41 साल के हुए karan singh grover! देखिए बिपाशा बसु के साथ एक्टर की pics

  • Updated on 2/23/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। करण सिंह ग्रोवर का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके प्रोफेशनल और उनकी रोमेंटिक मैरिड लाइफ के बारे में पूरी जानकारी देता है। करण और बिपाशा बसु अक्सर अपने फैंस को कपल गोल्स देते हैं

PunjabKesari

करण सिंह ग्रोवर हमेशा बिपाशा बसु के "नंबर 1" रहे हैं।

PunjabKesari

इस कपल ने इन प्यारी फोटोज से हमारे दिलों को पिघला दिया। दोनों को उनके ट्रेडिशनल अवतार में देखा जा सकता है।

PunjabKesari

एक-दूसरे पर "मंकी लव" की बौछार करते हुए उन्होंने सोलफुल पिक्चर पोस्ट की और हम सभी को फिर से उनका दीवाना बना दिया।

PunjabKesari

कपल ने पिछले साल नवंबर में माता-पिता के रूप में अपना नया सफर शुरू किया।

PunjabKesari

बिपाशा ने इस फोटो में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।

PunjabKesari

यह फोटो प्यार का इजहार करती है। कपल ने ये सेल्फी इस साल वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट की थी।

PunjabKesari

यहीं से यह सब अलोन के सेट पर शुरू हुआ। फिल्म के 7 साल पूरे होने पर एक्टर ने यह फोटो पोस्ट की।

PunjabKesari

बिपाशा और करण जब साथ होते हैं तो सबसे ज्यादा खुश होते हैं। यह फोटो उनके मजबूत बंधन को साबित करती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.