Friday, Dec 08, 2023
-->

ये हैं सुनिधि चौहान के कुछ सुपरहिट पार्टी Songs

  • Updated on 8/14/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। आज सुनिधि (14 अगस्त) को 33 वां जन्मदिन मनाएंगी। काफी छोटी उम्र से ही सिंगिंग के करियर में उतर चुकी सुनिधि ने एक वक्त पर रेडियो जॉकी का काम भी किया था। सुनिधि की सबसे पसंदीदा सिंगर लता मंगेशकर हैं।

OMG! 'टॉयलेट...' में अक्षय के साथ भूमि

सुनिधि ने भारत में 3000 से भी ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग की है और वहीं मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल गीत भी गाया है। सुनिधि ने हिंदी के अलावा उड़िया, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल ,नेपाली, मलयालम, बंगाली, आसामी भाषाओं में भी गीत गाए हैं।

Navodayatimesसाल 2013 में सुनिधि को एशिया की 50सेक्सिएस्ट महिलाओं में से एक का खिताब भी मिल चुका है। सुनिधि ने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है।

पढ़ें, क्यों शादी से पहले बोनी कपूर ने श्रीदेवी को दिए थे 10 के बजाय 11 लाख रुपए

निजी जिंदगी में सुनिधि की पहली शादी 18 साल की उम्र में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा चल न सका और बाद में सुनिधि ने बचपन के दोस्त और म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से 24 अप्रैल 2012 को दूसरी शादी कर लाी।

आइए आपको सुनाते हैं सुनिधि की आवाज में गाए गए कई सुपरहिट गानें- 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.