नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा का दिग्गज सितारा, या यूं कहें दिग्गज विलेन प्राण कृष्ण सिकंद की आज 102वीं जयंती है। प्राण एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपने किरदार में इस तरह रम जाते थे, उनके बोलने के स्टाइल, दमदार अवाज और खतरनाक मुस्कान से लोग असल जिंदगी में भी खौफ खाते थें। आज उनके जन्म दिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
बड़े-बडे़ अभिनेता पर भारी पड़े प्राण 12 फरवरी 1920 को जन्में प्राण ने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में काम करेंगे। लेकिन उनकी किस्मत उन्हें इस इंडस्ट्री में ले आई और एक विलेन के रूप में काम करने के बाद भी वह सिनेमा जगत के बड़े-बड़े हीरो पर भारी पड़े। प्राण जब भी पर्दे पर आते थे उनके लिए खूब तालियां और सीटियां बजतीं थी। इतने बड़े अभिनेता होने के बाद भी एक समय ऐसा था जब लोग प्राण के पोस्टर पर जूते मारते थे।
प्राण के पोस्टर पर जूते मारते थे लोग दरअसल, प्राण ने सबसे ज्यादा खलनायक का किरदार निभाया है। वह इतने मंछे हुए कलाकार थे कि, अपने किरदार में इस तरह रम जाते थे कि लोग उन्हें असल जिंदगी में विलेन समझने लगे थे। लोगों को उनसे नफरत होने लगी। प्राण को इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर माना जाता है जिसके खलनायक बनने पर लोगों ने उनसे इतनी नफरत करनी शुरू कर दी थी कि, उनके पोस्टर पर लोग गालियां देने लगते थे और जूते बरसाते थें।
इस किरदार के लिए लोगों ने लगाया गले प्राण का विलने रूप देख लोग उनसे डरते तो जरुर थे, लेकिन असल जिंदगी में तो वह इससे बिल्कुल विपरीत थे। प्राण एक सुलझे हुए और शांत स्वाभाव के शख्स थे। ऐसे में उनकी इस छवि को सुधारने के लिए मनोज कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म उपकार में साइन किया। इस फिल्म में उन्होंने मलंग चाचा की भूमिका निभाई थी। हमेशा की तरह ही इस रोल को भी प्राण ने बखूबी निभाया और लोगों को उनसे प्यार हो गया। अचानक लाखों हाथ उन्हें गले लगाने के लिए आगे बढ़ गए।
अगले जन्म में भी बनना चाहते थे प्राण बता दें कि, साल 2013 में शानदार कलाकार प्राण का अंत हो गया। तब वह 93 साल के थे। प्राण साहब अक्सर कहा करते थे कि अगले जन्म में भी वह प्राण ही बनकर पैदा होना चाहते थे। प्राण को उनकी एक्टिंग और फिल्मी दुनिया में उनके काम के लिए पद्मभूषण और दादा साहेब फालके जैसे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। अपनी एक्टिंग के जरिए वह आज भी हमारे दिल में जिंदा हैं।
Lips और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाकर पूरी बदल गईं Salman की यह हीरोईन,...
बिपाशा बसु ने खरीदी लग्जरी Audi Q7, यहां जाने एसयूवी के बारे में...
शराब घोटालाः हाई कोर्ट ने सिसोदिया को नहीं दी जमानत, कहा- आरोप बहुत...
सलमान खान ने ठुकराया Aamir की फिल्म का ऑफर, तो इस एक्टर ने लपका मौका
IPL से संन्यास की अटकलों को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कही ये बात
Video: चर्चा में है Akshay Kumar का LED बैग, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान
साहिल ने सन्नी बन कर की थी साक्षी से दोस्ती, भेद खुलने पर कर दी हत्या!
लगातार चौथे दिन शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी
जनता को बताएंगे मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां, जानें क्या है...
Bday Spl: एक्टिंग से पहले इस बैंक में काम करते थे Paresh Rawal, ऐसे...