नई दिल्ली टीम डिजिटल। पहला प्यार एक ऐसा अनुभव जिसे कोई भूल नहीं सकता। प्यार कभी किया नहीं जाता प्यार तो हो जाता है, और ये कब, कहां, कैसे हो जाए, कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता। कहते हैं कि प्यार में जात-पात, धर्म-ग्रंथ कुछ नहीं दिखता। ये सिर्फ अपने दिल की सुनता है। कहने को तो ये सब फिल्मी बाते हैं लेकिन ऐसी ही एक दिलचस्प प्रेम कहानी सच में है जो समाज के इसी खोखले रिवाजों की बलि चढ़ने को मोहताज है। हम बात कर रहे हैं हाल ही में फेमस हुई बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा (#SakshiMishra) की लव स्टोरी की।
बीजेपी विधायक की बेटी हैं साक्षी बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा (#Rajeshmishra) की बेटी ने अपने पिता के बारे में ऐसे कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं जिन्हें सुन आप भी इस लड़की की दास्ता को शायद महसूस कर पाएं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे जिसको देख मीडिया में तहलका मच गया और ये वीडियो था उस लड़की का जो अपने पिता के डर से घर से भाग गई थी क्योंकी वो एक दलित लड़के से प्यार करती है और उससे शादी कर ली, वो लड़की है साक्षी मिश्रा। साक्षी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसमें वो अपने पिता की आलोचना करती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि उनके विधायक पिता ने उनपर काफी अत्याचार किए हैं, जिसके चलते वे अपनी मर्जी से कभी कुछ नहीं कर पाईं।
विधायक पिता ने कहा वो बालिक है, हमें नहीं कोई आपत्ति वहीं मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साक्षी के पिता राजेश मिश्रा का कहना है कि, "उनकी बेटी बालिक है और वो अपने फैसले खुद कर सकती है। हमें उनके इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं है। वो अपनी जिंदगी में खुश रहें और हमें भी रहने दें।" इसपर साक्षी का कहना है, " कि उन्हे अपने पिता पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है"। इसी तरह से कई रिएक्शन सामने आए साक्शी के घरवालों के। लेकिन साक्षी की ये कहानी जानने के बाद क्या आपको कुछ याद नहीं आया। अगर नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं।
बॉलीवुड की इस हिट फिल्म की कहानी से मेल खाती है साक्शी की कहानी जब ये पूरी घटना मीडिया में आई तब इस घटना को देखकर और इसके बारे में जानकर हमें बॉलीवुड की एक लव स्टोरी की याद आ गई, जो कि एक दम साक्षी की कहानी से मेल खाती है। हम बात कर रहे हैं 2018 में आई फिल्म धड़क की। जो कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म से जाह्नवी और इशान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। अगर फिल्म धड़क को देखें तो आप खुद ही समझ जाएंगे कि ये फिल्म इस लड़की की कहानी से कितना मिलती है।
फिल्म धड़क में भी जाह्नवी एक विधायक की बेटी बनी हैं और वे ऊंची जाति से हैं। वहीं इशान इस फिल्म में जाह्नवी से नीची जाति के लड़के के रोल में हैं। इन दोनों को ही आपस में प्यार हो जाता है जिसके खिलाफ उनका पूरा परिवार है। ये दोनों भी फिल्म में घर से भाग कर शादी कर लेते हैं। और अंत में जाह्नवी के भाई उनके पति बने इशान और उनके बच्चे को मार डालते हैं। फिल्म यही खत्म हो जाती है।
देखा जाए तो इस फिल्म का अंत काफी दुखद था। जिसमें जाह्नवी को अपना पति और बच्चा गवाना होता है वो भी सिर्फ इसलिए कि उन्होंने नीची जाति के लड़के से शादी की थी। लेकिन यहां रियल में साक्षी और उनके पति पूरी तरह से मीडिया में बने हुए हैं। उनको भी ये डर है कि साक्षी के पिता उन्हें ढूंड कर मार डालेंगे। जिस वजह से साक्षी और उनके पति ने अब मीडिया का सहारा ले लिया है। हम ये नहीं कह सकते कि उनके पिता वाकई में उनके खिलाफ है क्योंकी अब तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है और उनके पिता ने भी मीडिया में ये बात कही है कि उन्हें अपनी बेटी के इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...
कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky,...
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज