Wednesday, Jun 07, 2023
-->

'ADHM' में शाहरुख की एंट्री पर थिएटर में धमाका, देखें वीडियो

  • Updated on 11/1/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। करण जौहर निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख खान का कैमियो रोल है। यह बादशाह के प्रशंसकों के लिए बेहद खास था।

शाहरुख ने फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के पूर्व पति की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने 'एक तरफा प्यार की ताकत...' डायलॉग से सबका दिल जीत लिया। किसी भी स्टार के दमदार डायलॉग पर तालियों और सीटियों की उम्मीद होती है। लेकिन शाहरुख के इस डायलॉग पर धमाका हुआ।

अब दीपिका की हां में हां मिलाने लगे हैं विन डीजल, जानिए क्यों

दरअसल, मालेगांव के उपकार थिएटर में शुक्रवार को 9 बजे के शो में बड़े पर्दे पर शाहरुख की एंट्री होते ही सिनेमा घर में पटाखे जलाए। सिनेमा घर 900 लोगों से भरा था। वहां की वीडियो भी वायरल हो रही है। पटाखों के जलाने के कारण थिएटर के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर आग लग गई थी।

शोर और आतिशबाजी के कारण अनजान दर्शकों के बीच भगदड़ और हलचल मच गई। थिएटर मालिक विजय ने कहा कि आग बुझाने के लिए स्क्रीनिंग को रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि हालांकि इस फिल्म को 10 मिनट में फिर से शुरू किया गया था। 

जानिए, कौन बना बॉक्स ऑफिस का 'शिवाय' और किसकी नैया है मुश्किल में..

इस कारण डरे हुए 400 लोग बीच में चले गए और कई लोग गुस्से से रिफंड की मांग करने लगे। पांच युवकों को भी कथित तौर पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.