Saturday, Jun 03, 2023
-->
bobby deol get emotional karan deol

बेटे को बड़े पर्दे पर देख इमोशनल हुए सनी देओल, लोगों से की सिफारिश

  • Updated on 8/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में कई स्टार किड्स की एंट्री होने वाली है। लंबे समय से चर्चा में चल रहे सनी देओल (sunny deol) के बाटे करण देओल (karan deol) भी बॉलीवुड में ऐंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) का टीजर जारी किया गया है जिसे देख उनके पिता सनी देओल काफी इमोशनल नजर आएं। 

इमोशनल हुए सनी देओल
जी हां, सनी देओल ने कहा कि 'बेटे को बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देखना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे सराहेंगे और जिस तरह से कई सालों तक उन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया उसी तरह करण पर भी प्यार बरसाएंगे।'

 'हम्मा-हम्मा' गाने पर टाइगर श्राफ का जलवा, डांस मूव्स देख लोग हुए हैरान, देखें वीडियो

यहां देखें

टीजर की बात करें तो फिल्म को काफी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म का टाइटल ट्रैक भी चल रहा है। वहीं फिल्म में करण के अपोजिट साहेर बाम्बा को कास्ट किया गया है। बता दें कि साहेर बाम्बा का कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। वो शिमला की रहने वाली हैं और मुंबई में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। यह फिल्म सनी के प्रोडक्शन हाउस तले ही बन रही है जिसे सनी एक बड़े स्तर पर बनाने की पूरी कोशिश में हैं। 

#JammuAndKashmir: अनपुम खेर ने कश्मीर को बताया बीमार, कहा अब हुआ इलाज

इन स्टार किड्स ने की थी पिथले साल धमाकेदार एंट्री 
वहीं स्टार किड्स की बात करें तो पिछले साल बॉलीवु़ड में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, सारा अली खान, राधिका मदान जैसे कई स्टार किड ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब इस साल 2019 में भी कुछ खास होने वाला है। इस साल भी कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। 

फिल्म 'साहो' के लिए प्रभास ने मांगे 100 करोड़, सबसे महंगे एक्टर्स में टॉप पर आया नाम

कैटरीना की बहन करेंगी बॉलीवुड में एंट्री 
कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कै फ भी इस साल फिल्मों में डेब्यू करेंगी। स्टेनली डी'कोस्टा द्वारा निर्देशित फिल्म 'टाइम टू डांस' में अभिनेता सूरज पंचोली के साथ नजर आएंगी। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी तेलुगू हिट 'RX 100' की रीमेक में नजर आएंगे। अहान की बहन अथिया शेट्टी को सलमान खान द्वारा लॉन्च किया गया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

दीदी 💕

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Aug 2, 2019 at 1:26am PDT

श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी इस साल डेब्यू करेंगी। लेकिन अभी इसकी जानकारी नहीं हैं कि वे किस फिल्म से शुरुआत करें। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.