Tuesday, Dec 12, 2023
-->
bollywood-actor-dilip-kumar-and-johnny-lever-great-memory-woth-atal-bihari-vajpayee

Video: जब अटल जी ने कॉमेडियन जॉनी लीवर को 'भाई' बोलकर लगाया था गले, पढ़ें कुछ किस्से

  • Updated on 8/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वर्गवास हो गया। 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। एम्स सूत्रों के अनुसार आज शाम 5.15 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 

जॉन को पछाड़ आगे निकले अक्षय, एक नजर 'गोल्ड' और 'सत्मेव जयते' की कमाई पर

हर जगह लोग केवल उनकी ही बाते कर रहे हैं। जो लोग अटल जी से कभी मिले हैं उनके साथ अपने किस्सों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड जगत से भी कुछ किस्से सामने निकल कर आ रहे हैं।

मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने भी अनुपम खेर शो में अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर एक किस्सा सुनाया। जॉनी लीवर अक्सर अपने जोक्स में पूर्व प्रधानमंत्री के भाषण के स्टाइल को कॉपी करते रहे हैं। जॉनी ने बताया, मेरी एक बार अटल जी से मुलाकात हुई थी। उस वक्त मैं काफी घबरा गया कि कहीं उनकी कॉपी करने की वजह से बह मुझसे नाराज ना हों जाए। मुझे कुछ सुना ना दें लेकिन इसका बिल्कुल उलट हुआ। 

जॉनी ने आगे बताया अटल जी ने मुझे जैसे ही देखा सभी को हटाते हुए हाथ खोलकर बोले- 'अरे... मेरा पार्टनर आ गया यार' और फिर गले लगा लिया। अटल जी के इस अंदाज से जॉनी काफी खुश हुए। 

इसके अलावा एक और किस्सा सामने आया है। जिसमें एक बार जब अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दिलीप कुमार ने तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ को खरी-खरी सुना दी थी। 

दरअसल अटल जी और दिलीप कुमार काफी अच्छे सबंध थे। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'नीदर ए हॉक नॉर ए डव' में दिलीप कुमार वाले इस किस्से का जिक्र किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.