Sunday, Jun 04, 2023
-->
bollywood actors who wore saree in films sosnnt

SPL: सिर्फ अक्षय नहीं, इन सुपर स्टार्स ने भी साड़ी पहन बड़े पर्दे पर मचाया था धमाल

  • Updated on 10/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया जो सोशल मीडिया (social media) पर धमाल मचा रहा है। दर्शकों की तरफ से ट्रेलर (trailer) पर लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार की एक्टिंग को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। ये पहली बार है जब अक्षय अपनी फिल्म में ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार को साड़ी पहने देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

Laxmmi Bomb का धमाकेदार ट्रेलर हुआ OUT, इस दिवाली सभी पर बरसने आ रही 'लक्ष्मी'

इन सुपर स्टार्स ने भी साड़ी पहन बड़े पर्दे पर मचाया था धमाल
हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई अभिनेताओं ने बड़े पर्दे पर साड़ी पहनकर अपना ह्यूमर दिखाया है। तो चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो पर्दे पर साड़ी के स्वैग में नजर आए हैं। 

अमिताभ बच्चन

इनमें से सबसे पहले नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) का आता है। फिल्म लावारिस में बिग बी ने सॉन्ग 'मेरे अंगने' में में कमाल ही कर दिया था। बिग बी इस गाने के दौरान एक नहीं बल्कि महिलाओं के कई अवतर में नजर आए थे। उस दौर का यह सुपरहिट गाना साबित हुआ था जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। 

गोविंदा

वहीं 90 के दौरान के सुपरस्टार रह चुके गोविंदा (govinda) ने भी अपने हर किरदार से फैंस को खूब एंटरटेंन किया है। वहीं फिल्म 'आंटी नं 1' (aunty no1) में उन्होंने साड़ी पहनकर यह साबित कर दिया था कि वह वाकई में बॉलीवुड के सबसे बड़े एंटरटेनर हैं। लोगों ने उनके आंटी वाले किरदार को खूब पसंद किया था और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई। 

ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलकर फंसे अक्षय, 'लक्ष्मी बॉम्ब' बैन करने की उठ रही मांग

कमल हसन
कमल हसन (kamal hasan) स्टारर फिल्म 'चाची 420' (chachi 420) को दर्शक कैसे भुल सकते हैं। इस फिल्म में साड़ी पहनकर कमल हसन ने लाजवाब कॉमेडी के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए भी नजर आए थे।

वहीं 90s के दौर की यह सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। वहीं बच्चों के बीच भी यह चाची किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था। 

आयुष्मान खुराना

वहीं अगर आज के दौर के हीरो की बात करें तो सबसे पहला नाम आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) का आता है, जिन्होंने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (dream girl) में लड़की की आवाज में बात कर सभी को चौंका दिया था। वहीं इस फिल्म में वह कई बार साड़ी पहने हुए भी दिखाई दिए। 

comments

.
.
.
.
.