Saturday, Jun 03, 2023
-->
bollywood actress shilpa shetty next movie after thirteen year break

13 साल बाद कमबैक करेंगी शिल्पा शेट्टी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

  • Updated on 12/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर एक्टिव रहने वाली शिल्पा अब बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां, पूरे 13 साल बाद शिल्पा फिल्म 'निक्ममा' (nikamma) से कमबैक करने वाली हैं। वहीं हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म  'निक्ममा'
बता दें फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी। शिल्पा ने बताया है कि वह फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आगे शिल्पा ने ये भी कहा है कि जल्द मिलेंगे थियेटर में। 

प्यार और जज्बातों को लेकर शिल्पा ने कही ये बड़ी बात, बताया- 90 के दशक और आज में अंतर

शिल्पा के कमबैक पर जमकर मना जश्न 
वहीं इस फिल्म में उनके अलावा अभिमन्यु दासानी और शिरले सेतिया भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में शिल्पा का किरदार काफी अलग होने वाला है जिसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान (shabbir khan) ने अभी तक कुछ खुसाला नहीं किया है। वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकि है और शूटिंग के पहले दिन सेट पर मौजूद सभी लोगों ने शिल्पा के कमबैक का जमकर जश्न भी मनाया।  

संडे बिंज में शिल्पा शेट्टी मक्खन मलाई के मजे लेती हुईं आई नजर, देखें Video

हालांकि शिल्पा को पिछले लंबे समय से अक्सर टीवी पर रियालिटि शो करते हुआ देखा गया है लेकिन वो फिल्मों में लंबे समय तक नजर नहीं आई है। बता दें कि उनको आखिरि बार साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' (apne) में देखा गया था। 

शिल्पा ने शेयर किया वॉटर थेरपी एक्सपीरियंस
वहीं हाल ही में स्पेन में छुट्टियों मना कर वापस लौंटी शिल्पा शेट्टी ने अपनी वॉटर थेरपी का वीडियो शेयर किया था जिसे कई सारे लाइक्स मिले हैं। जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो वॉटर थेरपी के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं।

आखिर 13 साल तक क्यों बॉलीवुड से गायब थी शिल्पा शेट्टी, अब जाकर खोले राज

इसके साथ ही उन्होंने इसका एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि थेरेपी के दौरान मुझे ऐसा लगा कि जैसे कि कोई बच्चा अपनी मां के गर्व में हो। ये मेरे लिए काफी अलग और अच्छा अनुभव था। 

comments

.
.
.
.
.