Thursday, Sep 21, 2023
-->
Bollywood actresses best dress at GQ 35 Event

GQ Awards: इन बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, Alia Bhatt के Bossy लुक ने जीता सभी दिल

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। GQ स्टाइल अवॉर्ड 2023 की रात सितारों से चकाचौंध दिखी। हर सेलेब्स अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आए। आलिया भट्ट से लेकर रवीना टंडन तक कई बॉलीवुड स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपनी स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। तो आइए देखते हैं इन इवेंट की तस्वीरें...

एक बार फिर सितारों ने अपने शानदार आउटफिट चॉइस से GQ अवॉर्ड शो की रौनक बढ़ा दी। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आलिया भट्ट के लुक ने सभी का ध्यान खींचा। 

जी हां, आलिया का लुक सभी से हटकर था। यहां आलिया फार्मल लुक में नजर आईं, जहां उन्होंनें पैंटसूट और ब्लेजर के साथ टाई कैरी किया था। इस गेटअप में वग स्टनिंग लग रहीं थी।

वहीं जान्हवी ग्री कलर के गाउन बेहद ग्लैमरस लग रही थी। 

इस दौरान रकुल प्रीत सिंह ब्लैक कलर के गाउन में अपना फिगर फ्लांट करती दिखाई दी। 


वहीं रवीना टंडन भी व्हाइट कलर की ड्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। 

comments

.
.
.
.
.