नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जिंदगी में जितना महत्व परिवार रखता है उतना ही महत्व दोस्त भी रखते हैं। दोस्त हम सबकी वो जरूरत है जो हर गम, हर खुशी, लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत सब में साथ देते हैं। दोस्ती की परिभाषा हर एक इंसान के हिसाब से अलग होती है। वैसे तो अच्छो दोस्तों के लिए हर दिन दोस्ती का होता है फिर क्या फर्क पड़ता है की फ्रेंडशिप डे हो या ना हो, लेकिन हर साल अगस्त का पहला रविवार हमें बचपन की यादों में लेकर चले जाता है।
Movie Review: हंसी-ठहाके से सजी तीन दोस्तों की शॉर्ट ट्रिप कहानी है ‘कारवां’
इस दिन को अच्छे दोस्त काफी इन्जॉय करते हैं। एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, पार्टी करते हैं, मूवी देखते हैं और भी कई तरह की मौज-मस्ती अपने-अपने हिसाब से करते हैं।
बॉलीवुड फिल्मों की बात की जाए तो, ये इंटस्ट्री भी इससे अलग नही है। बॉलीवुड में भी दोस्ती पर कुछ फिल्में बनी है जिसे देख एक अलग ही अनुभव होता है। दोस्तों के लिए कुछ कर गुजरने का दिल करता है। आइए जानते है ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो इस फ्रेंडशिप डे आपको आपकी दोस्ती पर नाज करने को मजबूर करेगी।
शोले
इस लिस्ट में सबसे पहले अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की सुपरहिट फिल्म 'शोले' का नाम आता है। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दोस्ती को एक अलग अंदाज में सबके सामने पेश किया। जय और वीरू की दोस्ती ने लोगों के दिलों में ऐसा घर बनाया जो अब तक भी नही टूटा। फिल्म को हर जेनेरेशन के लोगों ने पसंद किया और यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई।
दिल चाहता है
कहा जाता है जहां सच्ची दोस्ती होगी वहां तकरार भी जरुर होगा। एेसी ही एक फिल्म साल 2001 में आई। फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे। अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। यह फिल्म है 'दिल चाहता है'। इस फिल्म ने युवा दिलों में दोस्ती की नई जान फूंक दी थी। तीन दोस्तों के बीच प्यार और तकरार के बीच बनी इस फिल्म के लाखो करोड़ो दीवाने आज भी हैं।
3 इडियट्स
इस फिल्म के लिए तो जितना कुछ भी कहा जाए वो कम है। 2009 में आई इस फिल्म ने दोस्ती को एक नए अंजाम पर लाकर खड़ा कर दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों के उपर बनी इस फिल्म में कई बेहतरीन मेसेज है। जिसकी वजह से यह रिलीज के साथ ही उस दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और अब तक पसंद की जाने वाली फिल्मों में शामिल है।
जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा
बात दोस्ती की हो और फरहान अख्तर, रितिक रोशन और अभय देओल के अभिनय से सजी फिल्म 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' का नाम ना आए एेसा हो नही सरकता। यह फिल्म दोस्ती के खूबसूरत पहलू को दिखाती हैं। आज के दौर में युवाओं के टेस्ट को देखते हुए बनाई गई डायरेक्टर जोया अख्तर की ये फिल्म भी दोस्ती पर बनी एक परफेक्ट फिल्म है। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और अब तक पसंदीदा लिस्ट में शामिल है।
ये जवानी है दीवानी
ये जरूरी नहीं की आपकी दोस्ती सिर्फ एक के साथ अच्छी हो। दोस्त तो कितने भी हो लेकिन अापकी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा किसके साथ रहती है और आप उसे कितने दूर तक लेकर जाते हैे, से पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। एेसी ही एक फिल्म आई 'ये जवानी है दीवानी'। फिल्म रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि जैसे सितारों से सजी थी, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया। प्यार के साथ साथ इस फिल्म में 4 दोस्तों के बीच दोस्ती के अहसास को भी खूब दिखाया गया हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...
कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky,...
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज