Sunday, Apr 02, 2023
-->
bollywood celebs bhai dooj celebration sosnnt

सितारों ने जमकर सेलिब्रेट किया भाई दूज का त्योहार, बेहद खूबसूरत है सारा-इब्राहिम का रिश्ता

  • Updated on 11/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस कोरोना काल में हमें खुशियां ढूंढने के बस बहाने चाहिए। ऐसे में इस वक्त त्योहारों के मौसम में पूरे देश में खुशियों का माहौल छाया हुआ है। दिवाली (diwali 2020) के बाद अब लोगों ने बड़े जोरो-शोरों से भाई दूज (bhai dooj) का त्योहार सेलिबॅेट किया। वहीं बॉलीवुड में भी इसका क्रेज साफ देखने को मिला। सोशल मीडिया (social media) पर सेलेब्स ने अपने भाइयों और बहनों के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को भी इस त्यौहार की खास बधाइयां दीं। इंटरनेट पर इन सितारों की तस्वीरें छाई हुई हैं। तो आइए देखते हैं यह वायरल तस्वीरें। 

किसी ने विदेश तो किसी ने घर पर मनाई दिवाली, चर्चा में रही इन सेलेब्स की तस्वीरें

 

comments

.
.
.
.
.