Saturday, Sep 23, 2023
-->
bollywood celebs first karwa chauth 2020 jsrwnt

इस बार बॉलीवुड की ये हसीनाएं रखेंगी करवा चौथ का पहला व्रत

  • Updated on 11/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2020 में जिनकी शादियां होनी थी सबके प्लान कोविड (covid) की वजह से धरे के घरे रह गए। इस साल में किसी ने धूम धड़ाके वाली शादी का मजा नहीं लिया। 4 नवम्बर को करवा चौथ आने वाला है। वैसे तो करवा चौथ हर शादीशुदा महिला के लिए खास होता है, लेकिन जिनका पहला करवा चौथ का व्रत होता है, उनकी अगल ही बात होती है। वैसे इस साल कई बॉलीवुड सितारों ने भी शादी की हैं, जिनका ये करवा चौथ पहला होगा। आइए आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे ही सितारों से-

आमिर खान की बेटी इरा का खुलासा, बोलीं- मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal

बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री काजल अग्रवाल की हाल ही में गौतम किचलू के साथ शादी हुई। शादी के दिन दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे। काजल ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का लाल और गुलाबी रंग का लहंगा पहना वहीं गौतम गुलाबी रंग की शेरवानी में नजर आए। काजल अग्रवाल ने 30 अक्तूबर को गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए। गौतम की पढ़ाई मेसाचुएट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका में हुई। मुंबई लौटने के बाद गौतम ने अपने इंटीरियर की कंपनी शुरू की। गौतम की कंपनी डिसर्न लिविंग घर को सजाने के सामान तैयार करती हैं। काजल का भी ये पहला करवा चौथ का व्रथ है, वे इसे जरूर खास बनाएंगी। 

अपनी पत्नी कश्मीरा की HOT तस्वीर को देख पागल हुए कृष्‍णा, कहा- जब घर पर Biryani

नेहा कक्कड़ (neha kakkar)

नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े धूम धाम से शादी की । उनके शादी के वीडियोज सोशल मीडिया (social media) पर जमकर छाए रहे। नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल हुए। लेकिन इतने कम लोगों में भी खूब धूम धड़ाका हुआ। बता दें कि नेहा उम्र में रोहनप्रित से 7 साल बड़ी हैं। नेहा अपना हर काम अलग तरह से करती हैं। अब देखते हैं वे अपने पहले करवाचौथ पर क्या खास करेंगी।

नीति टेलर (niti taylor)

नीति ने 13 अगस्त को परीक्षित बावा के साथ एक पारिवारिक समारोह में सात फेरे लिए। शादी से पहले नीति ने ब्राइडल शावर और बैचलर पार्टी रखी थी। परीक्षित आर्मी ऑफिसर हैं। नीति का ये पहला करवा चौथ है, अब देखना ये है कि वे इस बार क्या खास करती हैं।

संगीता चौहान (sangeeta chauhan)

टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान ने 30 जून 2020 को एक्टर मनीष रायसिंघन से शादी की। इस शादी की खास बात ये रही कि दोनों ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए। संगीता पंजाबी दुल्हन के रुप में बेहद खूबसूरत लगी। संगीता भी इस बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

comments

.
.
.
.
.