Saturday, Sep 30, 2023
-->
bollywood celebs rakhi celebration

Rakhi पर देखें कार्तिक आर्यन से लेकर तैमूर अली खान की अपनी बहनों के साथ ये प्यारी तस्वीरें

  • Updated on 8/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमारे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी इस फेस्टिवल को खूब एंजॉय करते हैं। इस साल भी सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में राखी को मनाया और साथ ही सोशल मीडिया (social media) पर अपने फैंस के साथ कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

अर्जुन कपूर-सोनम कपूर
बॉलीवुड में इस कपूर फैमली को अक्सर हर त्यौहार साथ में मनाते हुए देखा गया है। ऐसे में भला राखी जैसे त्यौहार में ये कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, राखी के खास मौके पर अर्जुन कपूर (arjun kapoor) अपने बहन सोनम कपूर (sonam kapoor) और अंशुला कपूर (anshula kapoor) से राखी बंधवाते हुए नजर आएं। वहीं इस मौके पर सोनम के पति आनंद आहूजा (anand ahuja) भी वहां मौजूद नजर आएं। 

बॉलीवुड हस्तियों ने कुछ इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का जश्न

कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'मैं तुम्हारी हमेशा रक्षा करूंगा'। 

सारा अली खान
वहीं पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) के अपने छोटे भाई के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक फनी कैप्शन भी लिखा है। सारा ने सिखा कि 'रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं छोटे भाई। तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं आज। तुमसे वादा करती हूं कि हमेशा तुम्हारी खिंचाई करूंगी, तुम्हारा सारा खाना खा लूंगी।' 

B'dy spl: कैंसर से जंग जीतने के बाद मनीषा ने कुछ यूं की बॉलीवुड में वापसी

मीशा कपूर-जैन कपूर
राखी के इस खास मौके पर शाहिद (shahid kapoor) के छोटे से फैमली की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शाहिद की बेटी मीशा (misha kapoor) अपने छोटे भाई जैन (jain kapoor) को राखी बांध रही हैं। 

आलिया भट्ट
सबसे दिलचस्प तो आलिया भट्ट (alia bhatt) की राखी रही। जी हां, आलिया ने करण जौहर (karan johar) के बेटे यश को राखी बांधी है। 

जैकलीन फर्नाडीज
जैकलीन ने भी सोशल मीडिया (social media) पर एक फनी सी तस्वीर शेयर की है जहां वो अपने भाईयों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। 

Bdy spcl: अमृता सिंह की इस हरकत की वजह से परेशान सैफ अली खान ने तोड़ दी थी शादी

तैमूर-इनाया
सोहा अली खान (soha ali khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर (taimur) और इनाया (inaya) दोनों साथ में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

बिपाशा बसु
बिपाशा (bipashu basu) ने भी अपने भाई के साथ फोटो के शेयर की है जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रौवर (karan singh grover) भी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.