Friday, Mar 31, 2023
-->
bollywood celebs reaction on china india tesion sosnnt

गलवान में शहीद जवानों को बॉलीवुड का सलाम, संतोष बाबू को याद कर भावुक हुए सोनू सूद

  • Updated on 6/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  LAC पर चीन के साथ हुई झड़प से पूरे देश में हलचल मच गई है। गलवान घाटी के पास हुई इस झड़प में भारत की तरफ से 20 सैनिक शहीद हुए हैं। वहीं भारतीय सेना को हुए इस बड़े नुकसान पर विक्की कौशल समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीदों को सलाम करते हुए उनके परिवारों को सांत्वना दी है। 

चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी ने बुलाई 19 जून को सर्वदलीय बैठक

उरी फेम विक्की कौशल ने ट्वीट कर लिखा कि "मैं हमारे उन वीरों को सलाम करता हूं जो गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए खुद शहीद हो गए। उनके परिवारों को मैं दिल से सांत्वना देता हूं। जय हिंद।

 LAC पर झड़प में चीन की सेना को भारी नुकसान, कमांडिंग ऑफिसर समेत 40 सैनिक हुए हताहत

गलवान में शहीद जवानों को बॉलीवुड का सलाम
इसके अलावा अमितकाभ बच्चन, अकक्ष कुमार, वरुण धवन, सोनू सूद जैसी बड़ी हस्तियों ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। नीचे देखें ट्वीट्स।

बता दें कि इस झड़प में चीन अपने सैनिकों की संख्या को बताने से बच रहा है। चीन की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई अधिकारिक पुष्ठि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बॉर्डर के पास एम्बुलेंस, स्ट्रेचर के सहारे मारे गए चीनी सैनिकों को ले जाया जा रहा है। सीमा पर यह हलचल बताती है कि इस झड़प में चीन के लगभग 40 सैनिक हताहत हुए हैं। वहीं इसमें उनकी तरफ एक कमांडिग ऑफिसर भी मारा गया है।  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.