Friday, Jun 02, 2023
-->
bollywood famous poet javed akhtar upset with twitter for three days

बॉलीवुड की मशहूर हस्ती जावेद अख्तर तीन दिन से हैं ट्विटर से परेशान

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड फिल्मों के गीतकार, पटकथा लेखक व मशहूर शायर जावेद अख्तर शायरी के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। हालिया मामला ट्विटर को लेकर सामने आया है।

 सोमवार को उन्होंने अपनी परेशानी ट्विटर के जरिए सामने रखी। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि  'पिछले तीन दिन से मेरे ट्विटर मैसेज अपलोड नहीं कर रहे हैं। मुझे नहीं पता क्यों?'  जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

मजेदार यह है कि जावेद अख्तर ने इस ट्वीट में ट्विटर को तीतर बता दिया है और इस वजह से इसे लेकर फैंस के तरफ से भी बहुत ही दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जावेद अख्तर ने 24 अगस्त के बाद कल ट्वीट किया है।

फिल्म 'छीछोरे' का नया गाना 'वो दिन' हुआ रिलीज, बीते दिनों की खूबसूरत यादें हो जाएंगी ताजा

 

Image result for जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं, वो सभी सामाजिक सरोकारों व राजनीति से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखते हैं। उनके ट्विट को काफी लोग पढ़ते व पसंद भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर भी निंदा की थी, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर दिया था। अलवर में पहलू खान को लेकर भी उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और पिछले हफ्ते जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी थी।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.