नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में देशभक्ति पर बहुत-सी फिल्में बनी हैं। कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो कई फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। कई फिल्मों की कहानियां काल्पनिक थीं, जिनमें देशभक्ति का तड़का लगाया था, पर कई फिल्में देशभक्ति की सच्ची दास्तान थी। आइए, ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो कि देशभक्ति की सच्ची दास्तान पेश करती हैं।
Independence Day Spl: कभी ना भूल पाने वाली है 'भारत' के इन स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी ये फिल्में
'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'
आजादी लड़ाई में शहीद भगत सिंह का खास दर्जा है। राजकुमार संतोषी ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ नाम से फिल्म बनाई थी, जो कि 2002 में रिलीज हुई थी। अजय देवगन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं कर पाई, पर राष्ट्रीय पुरस्कार इसके हिस्से में आई थी।
'एलओसी: करगिल'
देशभक्ति पर ‘बॉर्डर’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके जेपी दत्ता ने मल्टीस्टारर एलओसी : करगिल बनाई थी। साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म साल 1999 में करगिल में पाकिस्तान की घुसपैठ की कहानी है, जिसमें भारतीय सेना के शौर्य के सामने पाकिस्तान एक बार फिर नतमस्तक हो गया था। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान आदि सितारे थे। अब जेपी दत्ता ‘पलटन’ बना रहे हैं और यह भी देशभक्ति पर आधारित है।
'मंगल पांडे: द राइजिंग'
1857 में देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे के जीवन पर केतन मेहता ने यह फिल्म बनाई थी। साल 2005 में रिलीज इस फिल्म में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। फिल्म पर कुछ राजनीतिक दलों ने ऐतराज भी किया था।
'द गाजी अटैक'
यह फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी युद्धपोत गाजी के डूबने पर आधारित है। युद्धपोत एस 21 में भारतीय नौसेना अधिकारी उनकी टीम 18 दिनों तक पानी के अंदर रही। समुद्र के अंदर लड़ी गई लड़ाई पर यह पहली भारतीय फिल्म बताई गई। पिछले साल फरवरी में यह फिल्म रिलीज हुई थी।
'राजी'
यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित लेखक हरिंदर सिक्का के अंग्रेजी उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। इसकी कहानी 1971 की लड़ाई के दौरान की है। इसमें दिखाया गया है कि सहमत नाम की लड़की सीमा पार जाकर जासूसी करती है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल मई में रिलीज हुई और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।
विपक्ष 2024 में विश्वसनीय विकल्प लेकर आया, तो लोग कर सकते हैं विचार:...
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली में धरना देने का किसानों का कार्यक्रम...
अरविंद केजरीवाल बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात
आगमी चुनावों की तैयारियों में जुटी BJP, शाह और नड्डा ने की बैठकें
विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया
DU में अस्थायी प्रोफेसरों की ‘‘दुर्दशा' पर AAP का शिक्षक प्रकोष्ठ...
केजरीवाल सरकार ने 155 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों को रात में भी खोलने की...
शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा को लेकर अदालत का किया रुख
मणिपुर में इंटरनेट पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में CBI ने शुरू की जांच, कांग्रेस ने...