Wednesday, Jun 07, 2023
-->
bollywood-movies-who-based-on-true-patriotism-independence-day-2018

Independence Day 2018: जब पर्दे पर उतरी 'देशभक्ति' की सच्ची दास्तान

  • Updated on 8/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में देशभक्ति पर बहुत-सी फिल्में बनी हैं। कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो कई फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। कई फिल्मों की कहानियां काल्पनिक थीं, जिनमें देशभक्ति का तड़का लगाया था, पर कई फिल्में देशभक्ति की सच्ची दास्तान थी। आइए, ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो कि देशभक्ति की सच्ची दास्तान पेश करती हैं।

Independence Day Spl: कभी ना भूल पाने वाली है 'भारत' के इन स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी ये फिल्में

'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' 

Navodayatimes

आजादी लड़ाई में शहीद भगत सिंह का खास दर्जा है। राजकुमार संतोषी ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ नाम से फिल्म बनाई थी, जो कि 2002 में रिलीज हुई थी। अजय देवगन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं कर पाई, पर राष्ट्रीय पुरस्कार इसके हिस्से में आई थी।

'एलओसी: करगिल'

Navodayatimes

देशभक्ति पर ‘बॉर्डर’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके जेपी दत्ता ने मल्टीस्टारर एलओसी : करगिल बनाई थी। साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म साल 1999 में करगिल में पाकिस्तान की घुसपैठ की कहानी है, जिसमें भारतीय सेना के शौर्य के सामने पाकिस्तान एक बार फिर नतमस्तक हो गया था। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान आदि सितारे थे। अब जेपी दत्ता ‘पलटन’ बना रहे हैं और यह भी देशभक्ति पर आधारित है।

'मंगल पांडे: द राइजिंग'

Navodayatimes

1857 में देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे के जीवन पर केतन मेहता ने यह फिल्म बनाई थी। साल 2005 में रिलीज इस फिल्म में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। फिल्म पर कुछ राजनीतिक दलों ने ऐतराज भी किया था। 

'द गाजी अटैक'

Navodayatimes

यह फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी युद्धपोत गाजी के डूबने पर आधारित है। युद्धपोत एस 21 में भारतीय नौसेना अधिकारी उनकी टीम 18 दिनों तक पानी के अंदर रही। समुद्र के अंदर लड़ी गई लड़ाई पर यह पहली भारतीय फिल्म बताई गई। पिछले साल फरवरी में यह फिल्म रिलीज हुई थी।

'राजी'

Navodayatimes

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित लेखक हरिंदर सिक्का के अंग्रेजी उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। इसकी कहानी 1971 की लड़ाई के दौरान की है। इसमें दिखाया गया है कि सहमत नाम की लड़की सीमा पार जाकर जासूसी करती है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल मई में रिलीज हुई और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.