Tuesday, Mar 21, 2023
-->
bollywood singer kumar sanu tests corona positive anjsnt

कोरोना की गिरफ्त में किंग ऑफ मेलोडी कुमार सानू, परिवार से मिलने जा रहे थे लॉस एंजिल्स

  • Updated on 10/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने सिंगिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब उनका एयरपोर्ट में कोरोना का टेस्ट कराया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

एयरपोर्ट पर हुआ टेस्ट
कुमार सानू अपने परिवार से मिलने के लिए लॉस एंजिल्स जा रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना कोरोना टेस्ट कराया है। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके कारण उन्होंने अपनी यात्रा को रद्द करते हुए क्वारंटीन होने का फैसला लिया है।

परिवार के पास जा रहे थे सानू
सानू लॉस एंजिलिस में 20 अक्टूबर को अपना 63 वां जन्मदिन मनाने के लिए 14 अक्टूबर को अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी योजना अब निरस्त हो गई है।  किंग ऑफ मेलोडी के नाम से मशहूर गायक ने विभिन्न भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं।  सानू के बेटे जान,बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों में से एक हैं, जिसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं।     

महाराष्ट्र में संक्रमितों आंकड़ा 15 लाख 64 हजार पार
वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,64,615 है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,92,459 है। वहीं 13,30,483 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 41,196 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

प्रदूषण को लेकर जावड़ेकर के बयान पर भड़के केजरीवाल, कहा- हर साल एक ही कहानी नहीं चलेगी

मुंबई में अब तक 9,601 की मौत
मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंच 2,36,721 गई है। यहां पर अब तक 9,601 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 2,04,110 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 22,555 है। 

 देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 73,65,509 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,12,146 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 64,48,658 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 8,03,531 है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.