नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (sushant singh rajput suicide) के बाद सोशल मीडिया (social media) पर नेपोटिजम (nepotism) विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे और प्रोडक्शन हाउस को टॉरगेट कर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। तो वहीं कई स्टार किड्स को भी इस ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं इस नेगेटिविटी को खुद से दूर रखने को लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अब सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है।
Twitter छोड़ने पर ट्रोल हुई सोनाक्षी सिन्हा का ट्रोलर्स को जवाब, कहा- यहां एक विनर है और वो मैं हूं
नेहा कक्कड़ ने छोड़ा सोशल मीडिया जी हां, यही वजह है कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। जिसके बाद सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (aayush sharma), साकिब सलीम और जहीर इकबाल ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है। वहीं अब चुलबुली गर्ल सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान किया है।
नेहा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जहां उन्होंने लिखा कि 'मैं सोने जा रही हूं। मुझे निंद से तभी उठाना जब यह एक बेहतर दुनिया बन जाए। जहां आजादी, प्यार, रिस्पेक्ट, केयर, फन, अच्छे लोग हों। ना कि नेपोटिज्म, जजमेंट्स, बॉसी लोग, हिटलर्स, हत्यारे, सुसाइड, बुरे लोग हों।' नेहा ने आगे ये भी कहा कि 'मेरी चिंता मत कीजिए। मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं मर नहीं रही हूं, बस कुछ दिनों के लिए आप सभी से दूर जा रही हूं।'
सोनाक्षी के बाद बॉलीवुड के इस एक्टर ने Twitter को कहा अलविदा, बताई ये बड़ी वजह
मांगी सभी से माफी इसी के साथ नेहा ने सभी से माफी भी मांगी और कहा कि 'मुझे ये सब काफी लंबे समय से फील हो रहा है था लेकिन मैं कह नहीं पा रही थी। मैंने पूरी कोशिश की खुश रहने की लेकिन मैं खुश नहीं रह पा रही। मैं भी एक आम इंसान हूं और काफी इमोशनल भी हूं। इस वजह से ये सारी चीजें मुझे काफी हर्ट करती हैं। लेकिन आप घबराइए नहीं मैं ठीक हूं। मैं आप सबसे बेहद प्यार करती हूं।'
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज
मप्र: उज्जैन में तेज आंधी से ‘श्री महाकाल लोक' गलियारे की छह...
वाराणसी, कटरा और उधमपुर के लिए चल रही हैं एसी स्पेशल ट्रेन, जानें...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल