Tuesday, Oct 03, 2023
-->
bollywood-star-and-their-foreigner-partner

ये हैं बॉलीवुड के वो देसी सितारे जिन्हें पसंद आए विदेशी

  • Updated on 3/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में कई एेसे स्टार्स हैं जो भारतीय हैं लेकिन डेट वह किसी विदेशी को करते हैं। बता दें, इन में से कुछ स्टार अपने विदेशी साथी के साथ शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं। आइये आपको उन कुछ चुनिंदा सितारों के बारे में बताते हैं जो विदेशी पर्टनर के साथ जुड़ा हुआ है।

रूसी एंड्रे की हुई श्रिया

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम की अभिनेत्री श्रिया सरन 12 मार्च को शादी के बंधन में बंध गई। 35 साल की श्रिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रूसी टेनिस खिलाड़ी एंड्रे कोसचीव के साथ उदयपुर में गुपचुप शादी रचाई। इनकी शादी में सिर्फ दो बॉलीवुड सितारे मनोज वायपेयी और शबाना आजमी शामिल हुए। श्रिया की शादी भारतीय परंपराओं के मुताबिक हुई। अभिनेत्री के फैन क्लब ने शादी की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए। एक वीडियो में एंड्रे श्रिया को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करते नजर आ रहे है।

 

A post shared by ShriyaSaran360° (@shriyasaran360) on

देहरादून की रहने वाली श्रिया साउथ की फिल्मों में अच्छी पहचान रखती हैं। उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयाली के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। साल 2003 में उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में सफर की शुरुआत की थी। इसके अलावा श्रिया ने ‘आवारापन’, ‘मिशन इस्तांबुल’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

प्रीति के अमरीकी पति

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने अमरीकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी। जीन गुडइनफ उम्र में प्रीति से 10 से छोटे हैं। प्रीति एक बार अमरीका के दौरे पर गई थीं, तभी उनकी मुलाकात गुडइनफ से हुई थी। लॉस एंजिल्स में इन दोनों की शादी हुई थी। पिछले फरवरी महीने में शादी की दूसरी सालगिरह पर प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरा पोस्ट लिखा था।

 

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

उन्होंने अपने पति के साथ मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘एक प्रेमी, एक साथी, एक पति, एक दोस्त। मुझे विश्वास नहीं है कि मुझे सब एक में ही मिल गए। इतने अनोखे होने के लिए शुक्रिया। तुम ही हो जिसे मैं पूरी जिंदगी परेशान कर सकती हूं।’

सेलिना के पति दुबई कारोबारी

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने साल 2011 मेें दुबई के होटल व्यवसायी पीटर हॉग के साथ ब्याह रचाया था। इसके बाद वह बॉलीवुड से दूर हो गईं। सेलिना जुड़वां बच्चों की मां हैं। 

 

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on

 

तापसी और मैथियस

अभिनेत्री तापसी पन्नू बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस बोई के साथ रिलेशनशिप में हैं। मैथियस मूल रूप से डेनमार्क के रहने वाले हैं। तापसी ने यह माना भी था कि वह मैथियस को डेट कर रही हैं। 

Navodayatimes

इलियाना और एंड्रयू

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की गिनती उन फिल्मी हस्तियों में होती है, जो निजी जिंदगी को चर्चाओं से परे रखना चाहते हैं। पिछले कई साल से इलियाना कथित तौर पर ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की।

 

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

पिछले दिनों फिल्म ‘रेड’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने इलियाना से उनकी शादी से जुड़े सवाल भी पूछे थे, जिस पर अभिनेत्री ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि इस मामले में क्या कहना चाहिए। प्रोफेशनली और पर्सनली मैं अच्छा काम कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कुछ कहने की जरूरत है। जो भी है सब सामने है।’

लैबनान के हैं लीजा के पति

ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली अभिनेत्री लीजा रे ने करीब 5 साल पहले जेसन देहनी से शादी की थी। जेसन लैबनान के रहने वाले हैं। लीजा का जन्म भी कनाडा में हुआ था। उनके पिता भारतीय और मां पोलिश हैं। 

 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

 श्रुति और कॉर्सल 

अभिनेत्री श्रुति हासन पिछले काफी समय से इंग्लैंड के माइकल कॉर्सल को डेट कर रही हैं। माइकल थिएटर कलाकार हैं और उन्हें श्रुति के साथ कई बार देखा जा चुका है। पिछले दिसंबर में वह कॉर्सल और अपने पिता कमल हासन के साछ चेन्नई के एक शादी समारोह में शामिल हुई थी।  

 

A post shared by @shrutzhaasan on

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.