Tuesday, Oct 03, 2023
-->
bollywood stars cheer up india vs new zealand semi final world cup 2019

INDvsNZ: टीम इंडिया को यूं चियर कर रहे हैं बॉलीवुड सितारे

  • Updated on 7/9/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Worldcup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में चल रहा है। मैच का क्रेज खाली दर्शकों के बीच ही नहीं बल्की बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) के अंदर भी देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड सितारे सोशल मीड‍िया पर टीम इंड‍िया को चियर करते नजर आ रहे हैं।

अतरंगी रणवीर के लिए दीपिका ने मंगाया ये अतरंगी केेक, देखें तस्वीर

आइए दिखाते हैं कौन कौन से स्टार्स चियर कर रहे हैं-

रित‍िक रोशन ने ट्वीट में ल‍िखा, "टीम इंडिया के लिए बड़ा द‍िन। मैं एक्शन का इंतजार नहीं कर सकता हूं।"


प्रीति ज‍िंटा ने टीम इंडिया को चीयर करते हुए ल‍िखा, ऑल द बेस्ट टीम इंड‍िया सेमीफाइनल के लिए। रोमांचकारी गेम देख रही हूं। Come on INDIAAAA ...


 बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने टीम इंड‍िया का जोश बढ़ाते हुए ल‍िखा, "दो गेम और इसका मतलब है कि शर्मा जी का होनहार बेटा रोह‍ित शर्मा, की ओर से दो और टन।अपना बेस्ट दो लड़कों। सेमीफाइनल के लिए बधाई। व‍िराट कोहली को बधाई, पूरा देश तुम्हारे साथ है।"


टीवी स्टार व‍िवेके दह‍िया ने ल‍िखा, बेस्ट ऑफ लक टीम इंड‍िया। व‍िवके दहिया इन द‍िनों तब‍ियत सही नहीं होने की वजह से अस्पताल में एडमिट हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.