नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना की वजह से यह साल बहुत बुरा रहा लेकिन कई माइनों में कुछ अभिनेताओं के लिए यह साल अच्छा भी रहा है। इस साल फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बदलाव देखने को मिले। भारत में OTT प्लेटफार्म ने अपनी खास जगह बनाई। वहीं बहुत से कलाकारों ने अपना डिजिटल डेब्यू किया साथ ही ऐसे एक्टर्स को काम मिला जिनके पास काफी समय से कोई काम नहीं था। आइए मिलवाते हैं ऐसे ही कुछ सितारों से-
करिश्मा कपूर
फिल्मों में कम नजर आने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इस बार अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। वे मेंटलहुड नाम की वेब सीरीज में नजर आईं। इसे आल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। ये एक ड्रामा बेस्ड वेब सीरीज थी। मेंटलहूड निश्चित रूप से आपको मां के जीवन और उनके रोजमर्रा के संघर्ष से रूबरू करवाता है और कैसे वह इससे निपटती है
अभिषेक बच्चन
अमेजन ओरिजिनल 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन ने OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू किया। अभिषेक बच्चन से पहले इस वेब सीरीज में आर माधवन ने काम किया था। अमेजन ओरिजिनल में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
बॉबी देओल
साल 2020 में अगर OTT प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा फायदा किसी एक्टर को हुआ तो वो हैं बॉबी देओल (Bobby Deol)। बॉबी देओल ने 'आश्रम' (Aashram) नाम की वेब सीरीज में पाखंडी बाबा का रोल प्ले किया। बॉबी का यह किरदार लोगों ने खूब पसंद किया। पहला सीजन सफल होने के बाद इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी काफी पसंद किया गया। इस वेब सीरीज का निर्देशन और निर्माण प्रकाश झा (Prakash Jha) ने किया था।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बना रखी थी। लेकिन इस साल उन्होंने भी वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) से धमाकेदार वापसी की। इस वेब सीरीज के दो सीजन आए और दोनों सफल रहे। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया 'नीरजा' जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुके निर्देशक राम माधवानी (Ram Madhvani) ने। राम माधवानी रियलिस्टिक सिनेमा को दर्शकों के सामने रखने के लिए पहचाने जाते हैं। इसमें सुष्मिता एक ऐसी महिला के किरदार में हैं, जिसका हसबेंड मर जाता है और उसको अपने घर के साथ-साथ फैमिली बिजनेस भी चलाना पड़ता है।
अरशद वारसी
अरशद वारसी (arshad warsi) की तो फिल्में आती रहती हैं, लेकिन इस साल उन्होंने 'असुर' से अपना OTT डेब्यू किया। उनकी यह सीरीज सफल भी रही। इसके अलावा वे हालिया रिलीज फिल्म 'दुर्गामती' में भी नजर आए।
नसीरुद्दीन शाह
बंदिश बैंडिट्स दस भाग की सीरीज है, इसमें नसीरुद्दीन शाह के साथ रितिक भौमिक और श्रेया चौधरी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे उम्दा कलाकार थे। यह एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है।
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...