Saturday, Jun 10, 2023
-->
bollywood-top-5-news-011th-january-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 1/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

'बिग बॉस' को हुआ कोरोना, लोगों ने कहा- 'ये तुम्हारा कर्मा है...'

bigg boss tested corona positive sosnnt

देशभर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बुरी तरह बरस रहा है। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। बॉलीवुड में कई सेलेब्स कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब बिग बॉस भी इस वायरस के चपेट आ चुके हैं। जी हां, ‘बिग बॉस' (bigg boss) की आवाज यानी कि अतुल कपूर (atul kapoor)  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

खुशी कपूर को हुआ कोरोना, Janhvi और बोनी कपूर ने उठाया यह कदम

khushi kapoor tested corona positive sosnnt

देशभर में एक बार फिर कोरोना (coronavirus) का प्रकोप बुरी तरह बरस रहा है। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है। फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमण मुंबई में ही हो रहा है। बॉलीवुड में कई सेलेब्स कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर (khushi kapoor corona positive) भी इसके चपेट में आ चुकी हैं। खुशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) और बोनी कपूर (boney kapoor) ने भी खुद को घर पर पूरी तरह से क्वारनटीन कर लिया है। 

रितिक की Ex Wife सुजैन खान हुईं Omicron से संक्रमित, कहा- 'हमला हो ही गया..'

hrithik roshan ex wife sussanne khan omicron infected sosnnt

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देशभर में एक बार भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इस देहशत के बीच कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) भी तेजी से फैल रहा है। खबर आ रही है कि रितिक रोशन (hrithik roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (sussanne khan) ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद सुजैन ने सोशल मीडिया पर दी।

92 साल की Lata Mangeshkar को हुआ कोरोना, ICU में हैं भर्ती

lata mangeshkar hospitalised after contracting covid sosnnt

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देशभर में एक बार भी बढ़ता जा रहा है। देश के कुछ राज्यों में तो कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। वहीं अब भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी इस खतरनाक नायरल के चपेट में आ चुकी हैं। जी हां, 92 साल की हो चुकी लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव ((Lata Mangeshkar covid positive) हो गई हैं। इस वक्त उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 

फैंस के लिए बड़ी खबर: इस फिल्म में साथ दिखेगी Katrina-Vicky की जोड़ी

vicky-kaushal-approached-for-a-role-opposite-katrina-kaif-sosnnt

विक्की कौशल (vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) के फैंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बॉलीवुड का यह खूबसूरत जोड़ा बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाला है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.