Tuesday, May 30, 2023
-->
bollywood top 5 news 16th november sosnnt

एक क्लिक में पढ़ें Bollywood से जुड़ी Top खबरें

  • Updated on 11/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

किसी ने विदेश तो किसी ने घर पर मनाई दिवाली, चर्चा में रही इन सेलेब्स की तस्वीरें

bollywood celebs diwali celebration pics viral sosnnt

हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में दिवाली (diwali 2020) का जश्न मनाया गया। कोरोना काल के बीच पिछले सालों के मुकाबले भले इस साल की दिवाली थोड़ी फीकी रही लेकिन लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस पर्व को सेलिबॅेट किया। ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी सज-धज कर अपने-अपने घरों पर दिवाली का जश्न मनाया। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर इन सेलेब्स की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब छाई हुई हैं। 

Video: भाई के रिसेप्शन में कंगना ने पहाड़ी लुक में किया ऐसा डांस, लूट लिया हर किसी का दिल

kangana ranaut traditional himachali look and dance in brother akshat reception viral aljwnt

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत रनौत (Aksht Ranaut) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उदयपुर में सात फेरे लेने के बाद अक्षत ने हिमाचल में रिसेप्शन पार्टी रखी। लंबे समय से इस शादी के सुर्खियों में रहने के बाद अब रिसेप्शन भी चर्चा का विषय बन गया है। इस बार इन चर्चाओं की वजह हैं खुद कंगना रनौत। 

जब पिता आमिर के सामने इरा ने किया था अपने Depression का खुलासा, ऐसा था एक्टर का Reaction

aamir khan daughter ira khan new video on depression sosnnt

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (aamir khan) की लाडली इरा खान (ira khan) सोशल मीडिया (social media) पर खूब एक्टिव रहती हैं। वहीं कुछ दिन पहले विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इरा ने मेंटल हेल्थ को लेकर अपने विचार प्रकट किए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि वह पिछले 4 साल से डिप्रेशन में है और इसका इलाज करवा रही हैं। 

बेटी और गर्लफ्रेंड संग Maldives में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं फरहान, वायरल हुई तस्वीरें

farhan-akhtar-enjoying-vacation-with-girlfriend-and-daughter-in-maldives-sosnnt

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (farhan akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ सपोर्ट किया जा चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर भी खुलेआम दोनों अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। ऐसे में खबरें हैं कि बॉलीवुड के यह पॉवर पैक्ड कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में बनने वाला है। 

Bigg Boss में आया नया भूचाल! अली गोनी के हाथ में बंद 6 लोगों की किस्मत​​​​​​​

bigg boss came in the house the fate of 6 people locked in the hands of aly goni anjsnt

शुरुआत से ही विवादों में रहा बिग बॉस (Bigg boss) का ये सीजन एक बार फिर से खबरों का हिस्सा बन गया है। हाल ही नोमिनेशन टास्क का मेकर्स ने शो का एक प्रोमो पोस्ट किया है। जिसमें बिग बॉस ने घर के कैप्टन को एक पावर दी है। जिससे घर में भूचाल आ गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.