Monday, May 29, 2023
-->
bollywood-top-5-news-25th-november-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 11/25/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

Rajkummar Rao के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के डारेक्टर्स ने कुछ ऐसे मचाई धूम, वायरल हुई फोटो

Rajkummar Rao wedding reception pictures goes viral

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा पॉल (Patralekhaa paul ) का 11 साल का खूबसूरत रिश्ता परिणय सूत्र में बंध गया है। दोनों की 15 नवंबर को शादी हो गई है। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजो से हुई। राजकुमार की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर पता चल रहा है कि पत्रलेखा और राज ने अपनी शादी में खूब धमाल मचाया।

 गुरुग्राम में AP Dhillon के कॉन्सर्ट में पहुंचे रणवीर-आलिया, वीडियो हो रहा वायरल

Ranveer and Alia groove to Brown Munde at AP Dhillon concert in Gurugram sosnnt

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (ranveer singh) और आलिया भट्ट (alia bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। दोनों दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं अपनी बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर आलिया और रणवीर को बुधवार की रात गुड़गांव के एक कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए देखा गया। 

Nushrat Jahan के आरोपों पर निखिल जैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं Bisexual नहीं...'

nikhil jain breaks silence on nusrat jahan allegations and said am not bisexual sosnnt

एक्ट्रेस व टीएमसी की चर्चित सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पति निखिल जैन से अलगाव, उसके बाद एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर और बेटे को जन्म देने के कारण एक्ट्रेस ने बीते कुछ दिनों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं अब अपनी पत्नी नुसरत से अलग होने के बाद निखिल का एक बयान सामने आया है, जहां उन्होंने खुलकर अपने इस रिश्ते पर बात की है।

इतना Sex किया कि बीमार पड़ गए थे Will Smith, बताई ये बड़ी वजह

will smith said after breakup he had sex withso many women that made him vomit sosnnt

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ अपनी इस वक्त अपनी किताब को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च हुई है जिसमें एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। अपनी इस बुक में विल स्मिथ ने यह भी बताया कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद  जब उन्होंने इतनी महिलाओं के साथ शारीरीक संबंध बनाए कि वो बीमार पड़ गए। 

'आर्या 2' का Trailer रिलीज, शेरनी बनकर लौटीं सुष्मिता सेन

sushmita sen starer aarya 2 trailer is out sosnnt

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) स्टारर वेब सीरीज 'आर्या' (aarya) सफल साबित हआ था, जिसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन के इंतजार में थे। वहीं अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। जी हां, कुछ देर पहले 'आर्य 2' (aarya 2) का ट्रेलर (trailer) रिलीज किया गया है जिसमें एक बार फिर सुष्मिता का बेखौफ अफतार देखने को मिल रहा है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.