Saturday, Jun 10, 2023
-->
bollywood-top-5-news-7th-december-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 12/7/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

सुगंधा मिश्रा ने Katrina-Vicky की शादी का उड़ाया मजाक, वीडियो हो रहा वायरल

sugandha mishra make fun of katrina kaif and vicky kaushal wedding sosnnt

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। वहीं आज 7 सितंबर से आज से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। 

सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar ने की मॉडलिंग में एंट्री, देखें वीडियो

sara-tendulkar-ing-debut-sosnnt

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर सारा ने अब अपना रुख मॉडलिंग की ओर कर लिया है। खबरें हैं कि सारा ने हाल ही में एक पॉपुलर क्लोदिंग ब्रांड के लिए शूट किया है। 

रानी मुखर्जी स्टारर Mrs Chatterjee vs Norway इस दिन होगी रिलीज

mrs-chatterjee-vs-norway-release-date-sosnnt

रानी मुखर्जी की अगली फिल्म मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे की रिलीज तारीख तय हो चुकी है।  निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक घोषणा कर जानकारी दी है कि, आशिमा छिब्बर निर्देशित यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी । 

KGF 2: संजय दत्त की काम पर वापसी, दमदार एक्शन करते आएंगे नजर

sanjay-dutt-shares-pics-from-last-kgf-2-dub-session-sosnnt

संजय दत्त के लिए यह प्रोजेक्ट्स और शूटिंग के साथ एक व्यस्त साल रहा है। आगामी रिलीज के रूप में 'केजीएफ चैप्टर 2', 'तूलसीदास जूनियर' और 'शमशेरा' सहित तीन बड़ी फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता अब अपनी 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए अधीरा के रूप में सेट पर वापस आ गए हैं। 

comments

.
.
.
.
.