Monday, May 29, 2023
-->
bollywood-top-5-news-8th-december-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 12/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

अपनी शादी में इतना मंजिला Cake कट करेंगे कैटरीना-विक्की, यहां पढ़ें शादी का Menu

katrina-vicky-wedding-cake-sosnnt

कैटरीना कैफ कल यानी 9 दिसंबर को विक्की कौशल संग शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी। कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में एक भव्य शादी (Vicky Katrina Wedding) सात फेरे लेंगे हैं। बीते दिन यानी की 7 दिसंबर से सभी रस्में शुरू हो गईं हैं। 

Katrina-Vicky की शादी Amazon Prime पर होगी टेलीकास्ट, इतने करोड़ में बेचे राइट्स

katrina vicky live wedding on amazon prime video sosnnt

राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में कैटरीन कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 9 दिसंबर को कपल शादी के बंध में बंध जाएंगे। कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर काफी बज है। फैंस अपने फेवरेट जोड़े की शादी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर कैटरीना-विक्की के फैंस खुशी के झूम उठेंगे।

Exclusive: शादी की रस्मों के बीच अस्पताल में एडमिट हुईं Ankita Lokhande

ahead of her wedding ankita lokhande admitted to hospital

अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) 14 दिसंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। ऐसे में शादी की सभी रस्में धूमधाम से हो रही हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस को झटका लग सकता है। 

माधुरी दीक्षित ने Arya के पहले सीजन का रीकैप वीडियो किया रिलीज

Aarya Season 1 Recap ft Madhuri Dixit Nene sosnnt

राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2' जल्द ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए तैयार है। सुष्मिता सेन स्टारर इस एक्शन ड्रामा का जब पहला सीज़न सामने आया था, तो उसे बेहद पसंद किया गया था और उसी के अनुरूप सीजन 2 के शानदार और उसी के अनुरूप सीजन 2 का शानदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। 

फिल्म जर्सी का Maiyya Mainu आपको हमेशा के लिए प्यार में डाल देगा

Jersey new Song Maiyya Mainu sosnnt

जब से ट्रेलर ने इंटरनेट पर आया है तब से जर्सी तूफान मचा रहा है। फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार शाहिद कपूर को 70 MM पर फिर से देखने का और इंतजार नहीं कर सकते। हाल ही में लॉन्च किए गए जर्सी एंथम मेहरम की शानदार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने अब अपना अगला नंबर मैय्या मैनु जारी कर दिया है!

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.