Sunday, Jun 04, 2023
-->
bollywood-top-5-news-9th-december-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 12/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

कैट-विक्की की शाही शादी आज, दोपहर में लेंगे सात फेरे

katrina kaif and vicky kaushal wedding today

आज कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की जिंदगी का सबसे खास दिन है। दोनों आज दोपहर सात फेरे लेकर एक - दूजे के हो जाएंगे। सारी रस्में धूमधाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में होगी।

शादी से पहले ही गूगल ने कैटरीना कैफ और विक्की को किया पति- पत्नी घोषित, देखें विकिपीडिया 

before marriage google declared katrina vicky as husband and wife

आज कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की जिंदगी का सबसे खास दिन है। दोनों आज दोपहर सात फेरे लेकर एक - दूजे के हो जाएंगे। खास बात यह है कि अभी दोनों की शादी भी नहीं हुई और गूगल में विकिपीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को पति-पत्नी करार किया जा चुका हैं। 

साल की सबसे बड़ी फिल्म RRR का ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा हर सीन

rrr trailer launch sosnnt

साल 2022 की सबसे बड़ी रिलीज आरआरआर (RRR Trailer) का ट्रेलर हुआ लॉन्च। पिछले लंबे समय से फिल्म चर्चा  में बनी हुई थी। बता दें कि इसकी अनाउंसमेंट 2018, मार्च में हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। यह एक पीरियड एक्शन फिल्म है जिसका बजट 400 करोड़ का बताया जा रहा है।

कैटरीना-विक्की की शादी को लेकर वायरल हुए Funny Memes, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

katrina vicky wedding memes viral on social media sosnnt

आखिरकार वह पल आ ही गया जिसकी चर्चा लंब समय से थी। आज 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सात फेरे लेकर जन्मों के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। वहीं इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर काफी बज है। शादी को प्राइवेट रखा गया और इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया कि एक भी फोटो लीक ना हो पाए।

 

comments

.
.
.
.
.