Wednesday, May 31, 2023
-->
bollywood top 5 news

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

  • Updated on 7/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें। 

अपने 60वें जन्मदिन पर संजय दत्त फैंस को देंगे ये सुनहरा तोहफा

बॉलीवुड के संजू बाबा यानि की संजय दत्त (sanjay dutt)  इन दिनों 'पाणीपत' (panipat) को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इस साल 29 जुलाई को वो पूरे 60 साल के हो जाएंगे। इस मौके पर वो अपने फैंस को एक तोहफा देना चाहते हैं। जी हां, संजू अपने बर्थडे पर अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' (prasthanam) का टीजर रिलीज करने वाले हैं। वो नहीं चाहते कि इस बार उनका जन्मदिन ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट हो।

Bhejo kabristan: भोजपुरी सिंगर वरुण बहार हुए गिरफ्तार, गाने से हिंसा भड़काने का लगा आरोप

सोशल मीडिया (social media) पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। जिसे यूजर्स आग तरह फैला देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका काफी असर पड़ता है। अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने दंगे और हिंसा भड़काने का काम कर दिया है। दरअसल, इस वीडियो में भगवान राम के नाम का इस्तेमाल किया है। जिसमें सिंगर गा रहा है, "

#MeeToo के तेहत योग गुरु इरा ने लगाए थे चेतन पर गंभीर आरोप, इस तरह चेतन ने उड़ाई खिल्ली

योग गुरु इरा त्रिवेदी (Ira trivedi) को हाल ही में दूरदर्शन (Durdarshan) के शो से बाहर निकाल दिया गया है। उनके हिंदू धर्म और बीफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ये कदम उठाया गया है। वहीं उनके काफी सारे पुराने ट्वीट्स वायरल हुए थे। जिसमें उन्होंने इस्लाम धर्म की आलोचना की थी। 

मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम के सपोर्ट में सामने आईं आशा भोसले, किया ये मजेदार tweet

हमारे देश भारत में इन दिनों मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के कई मामले समाने आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया (social media) पर आवाज उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से कई बॉलीवुड सेलेब्स भी है जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ट्वीट कर इन सभी मामलों पर जवाब मांगा है। 

पीएम की आलोचना करने वालों को कंगना समेत इन 69 सेलेब्स ने भेजा Open letter

भीड़ द्वारा लोगों की हत्या को लेकर 49 बॉलीवुड सेलेब्स ने हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने पीएम से इन हत्याओं के पीछे का कारण और जवाब मांगा है। वहीं अब उसी बॉलीवुड से 69 सेलेब्स ने उन 49 सेलेब्स के लिखे पत्र के लिए आवाज उठाई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.