Sunday, Jun 04, 2023
-->
Bollywood vs South after Oscar win, Jaya Bachchan gave a befitting reply in Rajya Sabha

ऑस्कर जीत के बाद राज्यसभा में छिड़ा बॉलीवुड VS साउथ, Jaya Bachchan ने दिया करारा जवाब

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक तरफ जहां ऑस्कर 2023 में नाटू-नाटू और द एलिफेंट व्हीसपर्स ने अवार्ड जीत करके देश को गर्व करने का मौका दिया है। वहीं, दूसरी तरफ राज्यसभा में यह एक मुद्दा बन गया है। मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान नेताओं ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुद्दा छेड़ दिया। जिसपर जया बच्चन नें  कराया जवाब दिया है। 

 

राज्यसभा में छिड़ा बॉलीवुड VS साउथ
दरअसल, कार्यवाही के दौरान जब सभी लोग इन फिल्मों को जीत के लिए मेकर्स और देश को बधाइयां दे रहे थे तो वहीं एमडीएमके और एआईएडीएमके के नेताओं ने जीत का श्रेय भारतीय सिनेमा की जगह दक्षिण सिनेमा को देने की कोशिश की। हालांकि MDMK और AIADMK के नेताओं को एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा- इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह फिल्में उत्तर से हैं, पूर्व से हैं, दक्षिण से हैं या फिर पश्चिम से हैं- यह सभी भारतीय हैं। मैं आज यहां अपनी फिल्म बिरादरी के लिए गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हूं, जिन्होंने विदेश में कई बार देश का प्रतिनिधित्व किया और कई पुरस्कार जीतकर देश का नाम रौशन किया है।"

 

जया बच्चन ने दिया मुहतोड़ जवाब
इसके अलावा जया बच्चन ने 'आरआरआर (RRR)' फिल्म के राइटर को केवी विजयेंद्र प्रसाद को लेकर कहा-  "आरआरआर के लेखकर केवल स्क्रीनप्ले राइटर ही नहीं बल्कि वह एक कहानीकार और इस सदन के सदस्य भी हैं, जो कि एक बड़े सम्मान की बात है।" बता दें कि 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर में जहां बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है तो वहीं गुनीत मूंगा की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था।

comments

.
.
.
.
.