Wednesday, Oct 04, 2023
-->

‘बैडमैन’ अब डिजिटल फार्मेट में, गुलशन ग्रोवर बने हीरो

  • Updated on 5/5/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। गुलशन ग्रोवर हिन्दी सिनेमा के जानेमाने विलन हैं। उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है। जिनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव रोल किए हैं।  उनके नेगेटिव रोल के लिए उन्हें बॉलिवुड के 'बैडमेन' के नाम से जाना जाता है। वो उन कुछ सफल एक्टर में से हैं जिन्होंने बॉलिवुड से हॉलिवुड तक का सफर तय किया है।

बॉलिवुड के विलन को अब हीरो बनने का मौका मिला है। दरअसल, वायकोम 18 नेटवर्क ने यूट्यूब पर अपना एक ऑनलाइन चैनल लॉन्च किया है। यह वाईकॉम 18 के नए डिजिटल प्लेटफार्म वूट पर दिखाई जाएगी। इस मूवी का नाम है ‘बैडमैन’। यह मूवी चार हिस्सों में है। 

‘बैडमैन’ में ऋषि कपूर, फराह खान, सुजीत सरकार, मनीषा कोइराला सहित कई चेहरे अतिथि भूमिका निभाते नजर आएंगे। मूवी में विलन के रोल के लिए चंकी पांडे हैं।  मूवी का संगीत विशाल दादलानी ने दिया है। देखिए ट्रेलर:

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.