नई दिल्ली, टीम डिजिटल। अपनी मेहनत के दम पर अपनी कामयाबी का सफर तय करने वाले बोमन ईरानी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे है। बोमन ईरानी उन कलाकारों में से रहे हैं जिन्होंने मेहनत और लगन की कलम से अपने जीवन की सफलता को लिखा है। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाले बोमन का असल जीवन बहुत मुश्किलों और उलझनों से भरा हुआ रहा है। लेकिन वो आज जिस मुकाम पर है, वहां पूरी दुनिया उनकी एक्टिंग का लोहा मानती है। आइए जानते हैं बोमन ईरानी की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
फिल्मी करियर बोमन ईरानी ने अपनी फिल्मों के किरदार को इतने बेहतरीन अंदाज में पेश किया कि लोगों के दिलों में उनकी एक खास जगह बन गई। लोगों ने उन्हें ‘3 इडियट्स’ के वायरस के रूप में खूब पसंद किया। वहीं ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म में डॉ. अस्थाना के किरदार में भी उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया। बोमन के फैंस उनके हर अंदाज को पसंद करते औऱ सराहते हैं।
परिवारिक स्थिति बोमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 को महाराष्ट्र हुआ। उनके जन्म के 6 महीने पहले ही उनके पिताजी का निधन हो गया था। जिसके कारण उनकी मां ने अकेले ही उनकी देख- रेख की। उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से दो साल का वेटर का कोर्स किया। बोमन ने पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के बाद ताज महल होटल में एक वेटर के रूप में काम किया। यहां उन्होंने दो साल काम किया। इसके बाद बोमन ने परिवार की बेकरी के काम में ही सहयोग देना बेहतर समझा और वेटर की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद बोमन की मुलाकात एक कोरियोग्राफर से हुई और उनकी जिंदगी के रास्ते ने खूबसूरत मोड़ ले लिया।
कोरियोग्राफर से मुलाकात और आगे की जिंदगी यह कोरियोग्राफर और कोई नहीं बल्कि श्यामक डावर थे जिन्होंने बोमन को थियेटर करने की सलाह दी। इसके बाद बोमन ने थियेटर शुरू कर दिया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 2001 बोमन की लाइफ के लिए गेमचेंजर साबित हुआ क्योंकि इस साल बोमन को दो इंग्लिश फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इसके बाद 42 की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन असल शोहरत उन्हें 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिली। लोगों ने उनके किरदार को बहुत पसंद किया। जिसके बाद उन्होंने लक्ष्य, वीर-जारा, पेज-3 और नो एंट्री जैसी कई फिल्मों में काम किया। साल 2009 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लोगों ने बोमन की वायरस के रूप में खूब तारीफ की। बोमन ने अपने फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। आज भी उनके फैंस बोमन के हर किरदार को अपना बेशुमार प्यार देते है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...