Wednesday, Mar 22, 2023
-->
boney-kapoor-gives-legal-notice-to-sridevi-bunglow-director

प्रिया प्रकाश की बढ़ी मुसीबत, बोनी कपूर ने भेजा Legal Notice

  • Updated on 1/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल क्रश रह चुकि मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार वे अपनी अदाओं की वजह से नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म की वजह सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'श्रीदेवी बंग्लो' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से यह फिल्म लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सोशल मीडिया पर जमकर इसे ट्रोल कर रहे हैं। 

दरअसल, टीजर देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि कहानी श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है। टीजर में श्रीदेवी का किरदार अदा कर रही प्रिया को काफी गलत तरीके से दिखाया गया है। टीजर के शुरुआत में दिखाया गया है कि श्रीदेवी पूरी दुनिया में तो बहुत मशहूर थीं लेकिन अंदर ही अंदर वह घुटन और दर्द में जी रहीं थीं। इसके अलावा उन्हें नशा करते हुए भी दिखाया गया है। 

Breakup के बाद नेहा कक्कड़ का ये Sexy डांस हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी अब फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मम्बुल्ली के खिलाफ लीगल नोटिस जारी कर दिया है। जिसके बाद प्रशांत मम्बुल्ली ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'श्रीदेवी एक आम नाम है। हम सभी मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on Dec 15, 2018 at 9:23pm PST

दरअसल, फिल्म के मेकर्स यह स्वीकारने को तैयार ही नहीं हैं कि यह फिल्म श्रीदेवी की असल जिंदगी पर आधारित है। जिस वजह से मेकर्स के साथ-साथ लोग प्रिया प्रकाश को भी ट्रोल कर रहे हैं। जब प्रिया प्रकाश से ट्रेलर लॉन्च के दौरान पूछा गया कि क्या ये फिल्म श्रीदेवी पर आधारित है। तब उन्होंने जवाब में कहा कि 'ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मुझे बस ये पता है कि मैं फिल्म में महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का किरदार निभा रही हूं।' 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के Birthday Bash में दिखा बॉलीवुड हसीनाओं का जमावड़ा

वहीं टीजर के आखिर में बाथटब का सीन भी दिखाया गया है। आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत भी बाथटब में डूबने की वजह से ही हुई थी। अब फिल्म को देखने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकता है। बता दें कि यह प्रिया प्रकाश की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है जिसे लेकर इतने विवाद खड़े हो रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.