Monday, Oct 02, 2023
-->
boney kapoor is not happy with RRR release date sosnnt

RRR की रिलीज डेट को लेकर भड़के Boney Kapoor, कहा- यह फैसला गलत लिया है....

  • Updated on 1/27/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आगामी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इन दिनों खूब खबरों में छाई हुई है। हाल ही में आरआरआर ने फिल्म की रिलीज डेट समाने आई है जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए। फिल्म 13 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर (boney kapoor) को शायद इससे दिक्कत हो सकती है। 

सामने आई RRR की रिलीज डेट, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

RRR की रिलीज डेट को लेकर भड़के Boney Kapoor
दरअसल, 15 अक्टूबर को मैदान रिलीज होने वाली है जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं अब इसी बात पर बोनी कपूर ने वाराजगी जताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी ने बताया कि 'एसएस राजामौली ने यह एक गलत फैसला लिया है। उन्होंने बाहुबली से अपना नाम बनाया है। तो फिर कि 'बाहुलबी: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कनक्लूजन' के बाद उन्हें वीकेंड की क्या जरूरत है।'

कुछ दिन पहले फिल्म से जूनियर एनटीआर का पहला लुक जारी किया गया था जो बेहद इंटेंस और दमदार नजर आया। इससे पहले, मेकर्स ने फिल्म से राम चरण का फर्स्ट लुक जारी किया था जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। वहीं बाहुबली की तरह राजामौली की यह फिल्म भी एक बड़े पैमाने पर बन रही है। बाहुबली के निर्देशक ने दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक शानदार अनुभव सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और यही वजह है कि सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का बजट 3.50 करोड़ बताया जा रहा है। 

फिल्म 'RRR' के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई शुरू, सोशल मीडिया पर साझा हुई तस्वीर

फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। "आरआरआर" एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

RRR की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची आलिया, डायरेक्टर से साथ वायरल हो रही तस्वीरें

इस साल नहीं होगी रणबीर- आलिया की शादी, कोरोना नहीं सामने आई ये बड़ी वजह

बाहुबली के निर्देशक को जान से मारने की धमकी मिलने पर खौला भल्लालदेव' का खून

RRR से जूनियर एनटीआर का लुक हुआ रिलीज, निभाएंगे भीम की भूमिका 

RRR से जारी हुई भीम की भूमिका में जूनियर एनटीआर की पहली झलक

लॉक डाउन की वजह से अजय देवगन और आलिया भट्ट की इस फिल्म की बढ़ी रिलीज डेट 

RRR की टीम ने इस खास अंदाज में किया अजय देवगन को बर्थडे विश

राम चरण के जन्मदिन को RRR के निर्माताओं ने बनाया और भी खास, रिलीज किया ये वीडियो

'RRR' के निर्माताओं ने सबसे प्रतीक्षित टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर किया रिलीज!

comments

.
.
.
.
.