Tuesday, Oct 03, 2023
-->
box office collection of judgementall hai kya

पढ़ें, क्या रही कंगना की ‘जजमैंटल है क्या’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Updated on 7/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। एक तरफ कंगना की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म (Psychological Thriller Film) ‘जजमैंटल है क्या’ (JudgeMentall Hai Kya) वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) और एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (arjun patiala)। 

कंगना रनौत और राजकुमार राव ‘जजमैंटल है क्या’ में पांच साल बाद एक साथ नजर आए हैं। फिल्म ने पहले दिन 5.20 करोड़, दूसरे दिन 8.40 करोड़ की कमाई की, वहीं तीसरे दिन लगभग 10 करोड़ की कमाई की।

इस फिल्म की कहानी एक लड़के और एक लड़की की है, जो थोड़े अजीब हैं। इस फिल्म के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि थोड़ा अजीब होना एक नॉर्मल बात है। इस फिल्म में आपको डार्क ह्यूमर का भी तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रकाश कोवलमुडी ने और इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने।

वहीं बात करें फिल्म 'अर्जुन पटियाला' की इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1 से 1.80 करोड़ तक का कलेक्शन किया। रोहित जुगराज के डायरेक्शन में बनीं अर्जुन पटियाला को पहले दिन देशभर में 5 से 10 परसेंट ऑक्यूपेंसी मिली थी। माना जा रहा है कि इवनिंग और नाइट शोज को मिलाकर फिल्म ने लगभग 1.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 2 दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 2.75 करोड़ ही हो पाई।

KGF 2 में इस किरदार के लिए संजय दत्त का नाम हुआ कंफर्म, जारी किया दूसरा पोस्टर

इसमें कृति एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, वे बेहद ही स्मार्ट और चालाक लड़की है। वहीं, दिलीज दोसांझ फिल्म में अर्जुन का कैरेक्टर अदा कर रहे हैं जो कि फिटनेस फ्रीक हैं। यह फिल्म फुल ऑन ड्रामा है। इस फिल्म को दिनेश विजान, भूषण कुमार, कृष्णन कुमार और Sandeep Leyzell प्रोड्यूस कर रहे हैं।  फिल्म में फुकरे एक्टर वरुण शर्मा भी अहम किरदार में हैं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.