Saturday, Jun 03, 2023
-->

पढ़ें, क्या रही Box Office पर 'रंगून' की तीन दिन की कमाई

  • Updated on 2/27/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ष 2017 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों से एक विशाल भारद्वाज की रंगून बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही। कंगना रानौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान जैसे सितारों के होने के बावजूद रंगून ने दो दिनों में सिर्फ 13 करोड़ का बिजनेस किया है। 

रिलीज के दिन फिल्म ने कुल 6.7 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी फिल्म ने बस 7 करोड़ ही कमाए। शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के बावजूद लोगों ने रंगून देखने में बहुत रुचि नहीं दिखाई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 4.7 करोड़ का बिजनेस किया वहीं फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि फिल्म ने 6.7 करोड़ की कमाई की।

बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी रंगून से काफी उम्मीदें थी कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। फिल्म को दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। वहीं फिल्म समीक्षकों ने रंगून की सराहना की है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही। रंगून 70 करोड़ के बजट से बनी फिल्म है।

सूत्रों के अनुसार पूरी फिल्म लीक हो गई है। फिल्म की लकेक्शन कम होने का एक कारण ये भी हो सकता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.