नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस शुक्रवार 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस (box office) पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'पंगा' (Panga) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) की टक्कर हुई।
जानें 'पंगा' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में से किसने मारी बाजी, यहां पढ़ेें पहले दिन का कलेक्शन
यहां देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'पंगा' की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.70 करोड़ और शनिवार को 5.61 करोड़ का कलेक्शन किया था। कुल मिलाकर तीन दिन में 'पंगा' ने 14.91 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। भारत में 'पंगा' को 1450 औरऐसे ओवरसीज में 450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इसका बजट 25 करोड़ है।
#Panga fares below expectations, despite glowing word of mouth... Biz escalated on Day 2, but the jump was missing on Day 3 [#RepublicDay]... Needs to trend very strongly on weekdays for a firm footing... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr, Sun 6.60 cr. Total: ₹ 14.91 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
#Panga fares below expectations, despite glowing word of mouth... Biz escalated on Day 2, but the jump was missing on Day 3 [#RepublicDay]... Needs to trend very strongly on weekdays for a firm footing... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr, Sun 6.60 cr. Total: ₹ 14.91 cr. #India biz.
वहीं दूसरी तरफ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले दिन 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया है। शनिवार को 13.21 करोड़ का कलेक्शन किया था। कुल मिलाकर तीन दिन में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने 23.47 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है। बता दें कि फिल्म को भारत में 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है ओवरसीज में कुल 670 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
#StreetDancer3D is on track on Day 2... Witnesses substantial growth, which keeps it in the race... #Mumbai circuit leads, while other circuits gather pace post noon onwards... Day 3 [#RepublicDay] should boost biz... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr. Total: ₹ 23.47 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2020
#StreetDancer3D is on track on Day 2... Witnesses substantial growth, which keeps it in the race... #Mumbai circuit leads, while other circuits gather pace post noon onwards... Day 3 [#RepublicDay] should boost biz... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr. Total: ₹ 23.47 cr. #India biz.
यानि की पहले वीकेंड पर फिल्म ने 23.47 करोड़ की कमाई कर 'पंगा' को पछाड़ दिया है।
ये मैसेज देती है फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' वहीं 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की बात करें तो डांस पर आधारित यह फिल्म हाईवोल्टेज डांस के साथ-साथ एक बेहद खूबसूरत मैसेज भी देती है। फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, प्रभु देवा, सलमान (Salman), धर्मेश (Dharmesh), राघव (Raghav Juyal) भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में दो टीम की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिनके लिए डांस एक कला है... आर्ट है। ऐसे में फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।
वहीं पंगा में कंगना रनौत, जस्सी गिल, यज्ञ भसीन, ऋचा चड्ढा, और नीना गुप्ता नजर आ रहे हैं। इसे डायरेक्ट किया है फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अश्विनी अय्यर तिवारी ने।
निर्भया की मां ने किया कंगना रनौत का धन्यवाद, कहा- मुझे इंसाफ चाहिए...
कंगना की एक्टिंग की हो रही है वाहवाही कंगना की एक्टिंग देखने लायक है। चाहे हम बात करें मध्यम वर्गीय नौकरीशुदा गृहणी के किरदार की या फिर एक कबड्डी खिलाड़ी के किरदार की, दोनों में ही कंगना बिल्कुल फिट और दमदार लगी हैं। वो पर्दे पर इतनी नेचुरल दिखी हैं कि हर महिला जया में खुद की छवि को देख पाएगी। इसके साथ ही बात करें जया के पति का किरदार निभा रहे जस्सी गिल की तो उन्होंने एक आर्दश पति का किरदार पूरी ईमानदारी से निभाया है।
वहीं जया के बेटे के किरदार में यज्ञ भसीन दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वो न सिर्फ चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट लाते हैं बल्कि उनके दमदार डायलॉग्स प्रेरित भी करते हैं। ऋचा चड्ढा की बात करें तो मीनू के किरदार में वो दमदार नजर आईं हैं। जया की मां के किरदार में नीना गुप्ता को कास्ट करना इस फिल्म के लिए परफेक्ट च्वॉइस कहा जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि सभी किरदारों के बीच कैमिस्ट्री गजब की है।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...