नई दिल्ली, टीम डिजिटल। ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत को किसी न किसी वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। राखी सावंत दुबई के बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते है, और एक दूसरे पर प्यार लूटा दिखते हैं। इस बार आदिल ने गर्लफ्रेंड राखी को खुश करने के उन्हें सरप्राइज दिया है।
आदिल ने एयरपोर्ट पर मनाया राखी सावंत का बर्थडे दरअसल, राखी सावंत ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस ने तो खूब बधाई दी, साथ ही उनके बॉयफ्रेंड ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी, उन्होंने राखी के लिए एयरपोर्ट पर सरप्राइज प्लान किया हुआ था। जिसे देख राखी काफी खुश और इमोशन हो गई। इस दौरान की कई झलकें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
View this post on Instagram A post shared by Rajshree More (@nailartstudio_lokhndwala) सरप्राइज देख इमोशनल हुई राखी वीडियो में देखा जा सकता है कैसे राखी ने एक नहीं बल्कि चार-चार केक कट किए। साथ ही केक कटिंग से पहले राखी पर सभी गुलाब के फूलों की बरसात करते दिख रहे हैं। राखी ने रेड प्लाजो और टॉप के साथ डेनिम जैकेट कैरी किया है। वहीं अपने सिर पर हिमाचली कैप और हेवी मांग टीका लगाए दिख रही हैं। दूसरी ओर आदिल व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं। केक कट करने के बाद आदिल राखी को माथे पर चूमते हैं, तभी राखी थोड़ी इमोशनल दिखती हैं। बॉयफ्रेंड के साथ अपने इस स्पेशल दिन पर राखी काफी खुश नजर आ रही हैं। फैंस भी इंटरनेट पर इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।rakhi sawant adil durrani rakhi sawant birthday rakhi sawant boyfriend adil drama quenn rakhi entertainment news comments
A post shared by Rajshree More (@nailartstudio_lokhndwala)
सरप्राइज देख इमोशनल हुई राखी वीडियो में देखा जा सकता है कैसे राखी ने एक नहीं बल्कि चार-चार केक कट किए। साथ ही केक कटिंग से पहले राखी पर सभी गुलाब के फूलों की बरसात करते दिख रहे हैं। राखी ने रेड प्लाजो और टॉप के साथ डेनिम जैकेट कैरी किया है। वहीं अपने सिर पर हिमाचली कैप और हेवी मांग टीका लगाए दिख रही हैं। दूसरी ओर आदिल व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं। केक कट करने के बाद आदिल राखी को माथे पर चूमते हैं, तभी राखी थोड़ी इमोशनल दिखती हैं। बॉयफ्रेंड के साथ अपने इस स्पेशल दिन पर राखी काफी खुश नजर आ रही हैं। फैंस भी इंटरनेट पर इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं।
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी सफाई
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
भाजपा नेता बिधूड़ी के खिलाफ अकाश आनंद के साथ मायावती ने भी खोला मोर्चा
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र
आगरा से लेकर जयपुर तक, सितंबर के आखिरी वीकेंड पर बनाए इन जगहों पर...
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर' पर बलात्कार का आरोप नहीं लगा सकती:...
लोक सभा में रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर भड़का विपक्ष, मोदी सरकार पर...
कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू की हिरासत बढ़ाई गई