Thursday, Mar 30, 2023
-->
brad pitt starrer bullet train movie review

REVIEW: जबरदस्त एक्शन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आई ब्रैड पिट की 'बुलेट ट्रेन'

  • Updated on 8/19/2022
  • Author : National Desk

फिल्म:  बुलेट ट्रेन (Bullet Train)
निर्देशक : डेविड लीच
एक्टर: ब्रैड पिट, जॉय किंग, माइकल शैनन, आरोन टेलर-जॉनसन, लोगन लर्मन, ब्रायन टायरी हेनरी, एंड्रयू कोजी, बैड बनी, हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक
रेटिंग : 4/5

सोनाली सिन्हा : हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गए हैं। तीन साल बाद ब्रैड पिट अपनी फिल्म बुलेट ट्रेन के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। खास बात बता दें कि भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज देखते हुए बुलेट ट्रेन' के मेकर्स ने फिल्म को भारत में यूएस से एक दिन पहले रिलीज करने का एलान कर दिया है।  फिल्म 5 अगस्त को सभी भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बुलेट ट्रेन रिलीज की गई है।

Bullet Train' Review: Brad Pitt Stars in a Thrill-Free Thrill Ride – The  Hollywood Reporter

 बुलेट ट्रेन' में ब्रैड पिट के अलावा जॉय किंग, माइकल शैनन, आरोन टेलर-जॉनसन, लोगन लर्मन, ब्रायन टायरी हेनरी, एंड्रयू कोजी, बैड बनी, हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को निर्देशक डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है। तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म...

कहानी
फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ कोटारो इसाका के लिखे एक जापानी उपन्यास मारिया बीटल पर आधारित है जिसे अंग्रेजी में बुलेट ट्रेन के नाम से प्रकाशित किया गया। फिल्म की कहानी ये है कि जिंदगी से ऊब चुके एक प्रशिक्षित कातिल लेडी बग को उसकी हैंडलर बुलेट ट्रेन पर एक ब्रीफकेस लेने के लिए उसे भेजती है। ट्रेन टोकयो से क्योटो जा रही है। वहीं इस मिशन को असफल करने के लिए ट्रेन पर पहले से ही कई कातिल और मौजूद होते हैं। कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी...

Bullet Train' Trailer: Brad Pitt Stars in David Leitch's Sony Film |  IndieWire

डायरेक्शन

डेडपूल 2' और 'हॉब्स एंड शॉ' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके डेविड लीच ने इस फिल्म में भी कमाल कर दिखाया है। फिल्म में एक्शन के साथ साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है।

Bullet Train Movie Review: Buckle up! Brad Pitt leads the pack on this  crazy ride - Movies News

एक्टिंग

फिल्म के सभी स्टार कास्ट ने कमाल की एक्टिंग की है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी ब्रैड पिट सिल्वर स्क्रीन पर छा गए। ब्रैड पिट अपने किरदार में पूरी तरह से डूबे नजर आए। वहीं फिल्म के बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो उन्हें जितना भी स्क्रीन टाइम मिला, उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.