Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Brahmastra Box Office day 3 collection sosnnt

चल गया अयान मुखर्जी का अस्त्र, Brahmastra ने 3 दिनों में कर डाली बंपर कमाई

  • Updated on 9/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अयान मुखर्जी की माइथोलॉजिकल ड्रामा 'ब्रह्मास्त्र' जादू आखिरकार चल ही गया। बायकॉट ट्रेंड के चपेट में आने के बावजूद भी फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने अपनी ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं। वहीं अब तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। 

Brahmastra ने 3 दिनों में कर डाली बंपर कमाई 
वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने भारत में अब तक 122.58 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। पहले दिन  फिल्म ने 37 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 42 करोड़ की कमाई की, तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 44.80 रपये करोड़ का शानदार बिजनेस किया। खास बात बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' एक ऐसी हिंदी फिल्म साबित हुई है, जो 'भूलभुलैया 2' के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाई है। बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' को दुनिया भर में 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5 हजार स्क्रीन्स भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं।

comments

.
.
.
.
.