Saturday, Jun 03, 2023
-->
CareNiKardaRapChallenge Ayushmann Khurrana shared video on social media ANJSNT

सोशल मीडिया पर छाया #CareNiKardaRapChallenge, आयुष्मान खुराना ने शेयर किया Video

  • Updated on 10/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेजन प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से प्रीमियर के लिए तैयार  छलांग (Chhalaang), एक प्रेरणादायक कॉमेडी है। फिल्म के ट्रेलर से यह एक रोमांचक और समृद्ध कहानी लग रही है, जो आपको अपने स्कूल के दिनों में वापस ले जाएगी।

फिल्म का पहला ट्रैक हुआ रिलीज
 फिल्म का पहला ट्रैक 'केयर नी करदा' रिलीज कर दिया गया है और रिलीज के साथ ही इस रैप ने सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया है। गाने ने सभी की प्ले लिस्ट में ख़ास जगह बना ली है और इस ट्रेंडी चैलेंज ने बी-टाउन को अपना दीवाना बना लिया है।

हनी सिंह ने दी अपनी आवाज
यो-यो हनी सिंह (Honey Singh) ने 'केयर नी करदा' को अपनी आवाज़ दी है और #CareNiKardaRapChallenge नामक चैलेंज के साथ सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड की शुरुआत की है। हमने नुसरत, राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स को यह चैलेंज करते हुए देखा है लेकिन अब इस नए दावेदार ने चैलेंज को एक स्तर ऊपर कर दिया है।आयुष्मान खुराना ने रिधम को बरकरार रखते हुए सोशल मीडिया पर अपना वर्जन साझा किया है। 'अंधाधुन' अभिनेता ने इस रैप का सबसे मजेदार और सबसे अच्छा वर्जन शेयर किया है।

13 नवंबर को होगी रिलीज
इस चैलेंज ने सेलिब्रिटीज और जनता के बीच हलचल पैदा कर दी है। हर कोई इसका आनंद ले रहा है और अपना वर्जन साझा कर रहा है। रैप की सूची में एक ओर नाम जोड़ते हुए, यह एक पेप्पी गाना है जिसके बोल आपकी ज़ुबान से छूटे नहीं छूटते है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, फिल्म लव फिल्म्स प्रोडक्शन की है जिसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म 13 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

comments

.
.
.
.
.