Friday, Dec 01, 2023
-->
cat fight started between daisy shah and archana gautam

KKK13: डेजी शाह और अर्चना गौतम के बीच शुरू हुई कैट फाइट, एक-दूसरे जमकर सुनाई खरी-खोटी

  • Updated on 7/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का पॉपुलर स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 शुरु हो चुका है। दर्शक शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस बार शुरुआत में ही कई खतरनाक स्टंट कराए जा रहे हैं। इस बीच शो के दो कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 


अर्चना डेजी में शुरू हुई कैट फाइट 
ये कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि अर्चना गौतम और डेजी शाह है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कैट फाइट चल रही है। अर्चना ने तो डेजी को वॉर्निंग तक दे दी है। दरअसल, हुआं यू कि एक इंटरव्यू में डेजी से पूछा गया कि अर्चना गौतम ने बिग बॉस में जैसे सबको एंटरटेन किया वैसे ही खतरों के खिलाड़ी में किया। जिसके जवाब में डेजी ने कहा था कि- मेरे हिसाब से अर्चना एंटरटेनिंग नहीं है। बस फिर क्या था अर्चना इस बात पर भड़क गई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर कर डेजी को खरी-खोटी सुनाई है। 

अर्चना ने डेजी को सुनाई खरी-खोटी
अर्चना डेजी की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- "बोल भी कौन रहा है। फ्लॉप मूवीज की हीरोइन। खुक कर लिया होता ऐसा एंटरटेनमेंट तो आद पता नहीं कहां होती।" अर्चना ने आगे लिखा कि- "2 बार एलिमिनेट किया है न इसलिए डेजी नाराज है मुझेस। कोई नहीं बाबू ये शो है उसमें एंटरनेटमेंट करके और स्ंटट करते ही कलर्स पैसे देते हैं। जस्ट चिल बाबू इंडिया मुझे बहुत प्यार करता है।" 

अर्चना इतने में नहीं रूकी उन्होंने आगे अपनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "देखों उंगली नहीं करने का मुझे, वरना मैं हाथ कर देती हूं। फिर कुछ ज्यादा ही सच बोल देती हूं।"

डेजी ने भी दिया अर्चना को जवाब 
अब अर्चना के पोस्ट के बाद डेजी भी कहां रूकने वाली थीं। उन्होंने भी जवाब देते हुए एक स्टोरी शेयर की। जिसमें डेजी ने लिखा- हर किसी का अपना तरीका होता है लोगों को पसंक करने का। अगर मुझे किसी का पोक करने का तरीका नहीं पसंद तो नहीं पसंद है। शो में स्टंट करते समय किसी दूसरों का अपमान करना बिल्कुल बकवास था।  चैनल आपको केवल वही दिखाता है जो आप देखना चाहते हैं, शो से कई चीजे एडिट कर दी जाती हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.