Saturday, Sep 30, 2023
-->
cbi team make a plan on sushant singh rajput case anjsnt

सुशांत केस के लिए CBI ने बनाया नया Plan, तीन टीम मिलकर करेंगी केस की जांच

  • Updated on 8/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस अब सीबीआई के पास है। इस केस को लेकर पूरे देश में इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। ऐसे में सीबीआई  (Central Bureau of Investigation- CBI) की एसपी नूपुर प्रसाद ने  इस केस के लिए टीम को 3 हिस्सों में बांट दिया है।
 
तीनों टीम का काम
सुशांत के जांच के लिए बनाई गई 3 टीम को उनके काम बता दिए गए हैं। पहली टीम डायरी से लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट तक की जांच करेगी। दूसरी टीम केस से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज करेगी। वहीं तीसरी टीम सुशांत के फ्लैट में जाकर वहां पर एक बार दोबारा पूरे सीन का रिक्रिएशन करेगी। 

सुशांत की मौत सुसाइड या मर्डर? CBI के सामने है कई बड़े सवालों की चुनौती, एक नजर...

सुशांत के अपार्टमेंट जाएगी CBI टीम
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम को लेकर आ रहा विमान शाम साढे़ सात बजे मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा और टीम में फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि टीम सुशांत के अपार्टमेंट भी जाएगी जहां पर वह मृत पाए गए थे। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस मामले में एकत्र सबूत को सीबीआई को सौंपेगी और जांच में सहयोग करेगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith... #selfmusing 💫

जुल॰ 27, 2019 को 9:36पूर्वाह्न PDT बजे को Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सुशांत केस पर संजय राउत ने शायराना अंदाज में कसा तंज, कहा- किस्मत पे इतना नाज ना करे

14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को मुंबई में स्थित सुशांत के ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी बढ़ने लगी जिसके बाद अब आखिरकार ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके साथ ही ईडी भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.